Skip to content
Welcome Speech for School Function in Hindi

Welcome Speech for School Function in Hindi


कई बार हमें अपने School Function में Stage पर  बोलने का मौका मिलता है| मंच सञ्चालन या Anchoring करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है| लेकिन उस से भी बड़ी बात होती है, सही Anchoring Script का चुनाव करना| इसलिए आज के Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं Welcome Speech for School Function in Hindi.

Welcome Speech for School Function in Hindi

मंच सञ्चालन करते समय शुरुआत में ही श्रोताओं का  ध्यान अपनी और खीचना एक अच्छे Anchor की खूबी होती है| इसलिए अपनी शुरुआत एक शानदार शायरी से करना ना भूलें…..जैसे की,

मिलते तो बहुत लोग हैं, ज़िन्दगी की रहीं में….
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती!

जी हाँ दोस्तों, ज़िन्दगी में हमें हर रोज़ कई लोग मिलते हैं लेकिन आप जैसे दोस्तों की कुछ अलग ही बात है| एक बार ज़ोरदार तालियाँ हो जाए आप सभी दोस्तों के लिए|

Hellow Everyone में हूँ आपका Host & Dost (Name of Anchor)….स्वागत करता हूँ आप सभी का आज की इस खास शाम में| दोस्तों! आज का दिन हम सबके लिए यादगार होने वाला है, क्यों की आज की इस शाम में आपको कई सारी Dance Performance के साथ-साथ कुछ ऐसे Talent देखने को मिलने वाले हैं जिन्हें देखकर आप अपनी दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे|

दोस्तों ज़िन्दगी में दोस्तों का एक बहुत खास Role होता है| दोस्त अगर एक दिन नज़र ना आए तो ऐसा लगता है मानो ज़िन्दगी ने साथ छोड़ दिया हो| School में बिताया हर पल हमारी ज़िन्दगी का खास लम्हा बन जाता है| School Lif ख़त्म होने के बाद आप सभी एक दुसरे को याद करने वाले हैं|

कहते हैं, कि

वो खुद ही नाप लेते हैं, बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की….
महकना और महकाना तो सिफर काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती कद्रदानों की….2

जी हाँ, दोस्तों!
किसी शायर की इन्हीं चाँद लाइनों के साथ में आज की इस शाम में स्वागत करता हूँ हमारे Principal Sir, Teachers और यहाँ आए हुए सभी दोस्तों साथियों का| तो आज की शाम को आगे बढ़ाते हैं और कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से करेंगे….
तो माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के लिए में स्टेज पर बुलाना चाहूँगा…….(Name of Guest)

First Performance

दोस्तों हमारी भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना से की जाती है और आज की इस शाम की शुरुआत भी हम भगवान् श्री गणेश के आह्वान के साथ ही करेंगे….

तो,करने को बाप्पा मोरिया की जय-जयकार
आ रहें हैं, The Super Star (Name of Contestant)

Welcome Speech for School Function in Hindi


दोस्तों इस Anchoring Script को हमने खास तौर पर आप सभी के लिए Anchor Mohit की Ebook “Become A Emcee” से लिया है| वैसे तो हमें उम्मीद है की इस Anchoring Script से आप अपने Event को यादगार बना देंगे लेकिन अगर आप वाकई में एक अच्छे Anchor बनना चाहते हैं तो एक बार इस Ebook को ज़रूर पढ़िए|

“Become A Emcee” Ebook के बारे में कुछ खास जानकारियां:-
  • इस Ebook में Anchoring के सारे पहलु दीए गए हैं| जैसे की आपको कैसे बात करना है, किस तरह से Audiance के साथ Gather करना है|
  • Ebook में Stage पर बोलने के लिए कई शायरियां दी गई हैं जिन्हे आप समय-समय पर उपयोग कर दर्शकों का दयां अपनी और आकर्षित कर सकते हैं|
  • हर Performance को Stage पर Invite करने के लिए अलग-अलग लाइन दी गई है|
  • Audience Chear-up के लिए कई सारी lines दी गई है|
  • Event में Fillers के लिए कई तरह की Games Performance के बारे में जानकारी  दी गई है|
  • Audiaence Engagemet के लिए कई सारे Quick Question दीए गई हैं जिन्हें पुछकर आप सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते हैं|

Ebook Download करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Anchor Mohit eBook

Click Here


यह भी पढ़ें:-

मंच सञ्चालन के लिए शायरियाँ | Shayari for Anchoring in Hindi

टीचर्स डे | Teachers Day Speech in Hindi

Welcome Speech for School Function in Hindi

Anchoring Script for Annual Function in Hindi

 

 

18 thoughts on “Welcome Speech for School Function in Hindi”

  1. carolina panthers jersey colors

    Thanks for a marvelous posting! I truly enjoyed reading it, you happen to be a great author.I will make certain to bookmark your blog and will often come back from now on. I want to encourage yourself to continue your great writing, have a nice evening!

  2. adidas superstar weiß 42

    Fantastic post however , I was wanting to know if you could write a litte more on this subject? I’d be very grateful if you could elaborate a little bit more. Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Welcome Speech for School Function in Hindi

Welcome Speech for School Function in Hindi