
हमारा लक्ष्य
हिंदी हमारी मातृभाषा है, हम बचपन से हिंदी में ही अपनी भावनाए व्यक्त करते आए हैं! फिर क्यों, आज हम अंग्रजी भाषा की तरफ इतना आकर्षित हो गए हैं की हम अपनी मातृभाषा को भूल सा गए हें| हमारा लक्ष्य है, हिंदी भाषा में वो सभी सामग्री उपलब्ध कराना जिससे हमारी मातृभाषा फिर से वही लोकप्रियता हासिल कर सके!
अग्रिम शुभकामनाओं के साथ....
हमारे बारे में
हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हिंदी ब्लॉगर हें, फिर भी हम कहीं-कहीं अंग्रजी शब्दों का उपयोग कर रहे हें! इसका कारण यह है, कि पाठक किसी भी सामग्री के बारे में गूगल पर अंग्रजी भाषा में ही सर्च करते हें, हमारी साईट पर अंग्रजी शब्द होने पर आपके द्वारा सर्च किये जाने पर हमारी वेबसाईट के बारे में गूगले आपको दर्शा पाएगा!
लेखक के बारे में...
वेबसाइट पर प्रकाशित सभी लेख लेखक द्वारा ही लिखे गए हें! लेखक को लेखन के क्षेत्र में लगभग तिन साल का अनुभव हे | लेखक ब्लागगिंग के साथ साथ एक उपन्यास (Novel) को भी लिख रहे हें जिसके प्रकाशन की सुचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी!
Copyright @Hindi Short Stories
![[000477]](https://www.hindishortstories.com/wp-content/uploads/bb-plugin/cache/000477-circle.jpg)
मोहित राठौर
लेखक