Skip to content
Anchoring script for annual function in hindi

Anchoring Script in Hindi


साथियों नमस्कार, hindishortstories.com खास तौर पर आप सभी युवा साथियों के लिए एक शानदार आर्टिकल Anchoring Script for Annual Function in Hindi…. यहाँ पर लेकर आया है| जिससे आपको अपने College, School में होने वाले Annual Function की तैयारी करने में बहुत मदद मिल सकती है|


“एंकरिंग कैसे करें”

{ Entry (By dance or By Sing a Song) }
(साथियों किसी भी Function में Anchor की Entery बहुत ही ज्यादा मायने रखती है| वो कहते हैं ना “First Emperssion is a Last Empression” तो आपको भी अपने Event में अपना Impression कुछ ऐसा देना है की दर्शकों के मन में ये बात घर कर जाए की आज कुछ बड़ा और मज़ेदार होने वाला है)
{ After Entry }
हेल्लो, नमस्कार, केम छो, क्या हाल चाल….
(इसकी जगह आप अपनी कुछ यूनिक लाइन भी बना सकते हैं कुछ खास Qnique Entry Line निचे दी गई Ebook में दी गई हैं)
में हूँ एंकर …………….. और स्वागत करता हूँ/करती हूँ आप सभी का इस इस प्यारी सी, शानदार सी, झिलमिलाती सी शाम में… जिसे खास (Name of College) ने आप लोगों को रिझाने के  लिए सजाया है …तो एक बार जोरदार तालियाँ हो जाए (Name of College) के लिए!
(दोस्तों आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है की आपकी धासु Entry के बाद सभी दर्शकों का ध्यान आपकी और आकर्षित हो जाएगा लेकिन उसके तुरंत बाद जब आप Program की शुरुआत करेंगे तो आपकी Formal Anchoring से सभी दर्शक फिर से अपनी बातों में लगना शुरू हो जाएँगे, तब आपको एक मज़ेदार शायरी के साथ अपने आगे की Anchoring Shuru करना है)
जैसे…
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में, २

लेकिन हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती….

(Stage के लिए कई सारी खास Chearable, Motivational शायरियां निचे दी गई Ebook में दी गई है)

जी हाँ, ज़िन्दगी में कुछ खास लम्हें होते हें और उन खास लम्हों में से कुछ लम्हें बड़े यादगार होते हैं और उन लम्हों को यादगार बनाते हैं आप जैसे खास दोस्त
तो एक बार ज़ोरदार तालियाँ हो जाए आप सभी दोस्तों के लिए|
दोस्तों, आज की इस शाम में आपको कुछ ऐसी खास Performance देखने को मिलेगी जिसे देख आप बस यही कहेंगे…“वाह क्या बात…क्या बात…क्या बात”….
{ About Judges }
              निश्चित रूप से इन सभी Performance में से कुछ खास Performance को ढूँढ़ निकालना अपने आप में एक बड़ी बात होती है…इसलिए निर्णायक के रूप में हमने आज की इस शाम में आमंत्रित किया है…
( Name of Judges) को
{ Performance Invitation }
{ First Performance }
तो ज्यादा वक़्त ना लेते हुए आज की शाम को आगे बढ़ाते हैं…और बुलाते हें,,

आँखे जिनकी मस्त हैं,
Dance में भी जो जबरदस्त हैं…
Studies में जिनका कोई जवाब नहीं,
हर काम में जो First है…

आप सभी की ज़ोरदार तालियों के बिच स्वागत किजिए…(Name of Contestant)
(After Performance)
क्या बात है…. इतनी शानदार Performance देखकर मुझे भी एक शेर याद आ गया!
अर्ज़ किया है……

मन मचल के मौर होना चाहिए,
इस शानदार सी शाम में थोडा शोर होना चाहिए….
दिखाने को तो हम रात भर डांस दिखाए आपको,
मगर आपकी तालियों में भी थोडा ज़ोर होना चाहिए!

{ Second Performance }
तो शानदार सी शाम में आप सभी को Entertain करने का दौर चल चूका है, और इसी दौर को आगे बढ़ाते हुए….

इस धमाकेदार डांस के बाद, अब देसी गर्ल्स की है बारी…
पर वो तब ही आएंगी, जब बजेंगी तालियाँ ढेर सारी!

So please put your hands to gather,, for the Desi Girls please welcome….( Name of Contestant)
 Anchoring script for annual function in hindi
(After Performance)
क्या बात है(Loudly), वाकई में इतनी शानदार डांस डांस Performance देखने के बाद मुझे तो बस एक दी बात बार-बार  दिल में आ रही है, कि

वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की…२
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की…२


दोस्तों इस Anchoring Script को हमने खास तौर पर आप सभी के लिए Anchor Mohit की Ebook “Become A Emcee” से लिया है| वैसे तो हमें उम्मीद है की इस Anchoring Script से आप अपने Event को यादगार बना देंगे लेकिन अगर आप वाकई में एक अच्छे Anchor बनना चाहते हैं तो एक बार इस Ebook को ज़रूर पढ़िए|

“Become A Emcee” Ebook के बारे में कुछ खास जानकारियां:-
  • इस Ebook में Anchoring के सारे पहलु दीए गए हैं| जैसे की आपको कैसे बात करना है, किस तरह से Audience के साथ Gather करना है|
  • Ebook में Stage पर बोलने के लिए कई शायरियां दी गई हैं जिन्हे आप समय-समय पर उपयोग कर दर्शकों का दयां अपनी और आकर्षित कर सकते हैं|
  • हर Performance को Stage पर Invite करने के लिए अलग-अलग लाइन दी गई है|
  • Audience Chear-up के लिए कई सारी lines दी गई है|
  • Event में Fillers के लिए कई तरह की Games Performance के बारे में जानकारी  दी गई है|
  • Audiaence Engagemet के लिए कई सारे Quick Question दीए गई हैं जिन्हें पुछकर आप सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते हैं|

Ebook Download करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Anchor Mohit eBook

Click Here

29 thoughts on “Anchoring Script for Annual Function in Hindi”

  1. inspirational motivational songs

    Valuable info. Fortunate me I discovered your website by chance, and I am surprised why this accident did not happened in advance! I bookmarked it.

  2. Wow, this was awesome. Keep writing this kind of texts, you will get a lot of people to this page if you continue doing this.

    1. आभार! आपका हमारी इस साईट पर आना हमारे लिए बहूत बड़ी उपलब्धि है| आप हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और वाट्सएप पर शेयर कर हमें धन्यवाद कह सकते हैं|

    1. Sir i have to anchor an program with more then 10 to 15 performances so plz give me suggestions how i continue till last perform in this format

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Anchoring Script for Annual Function in Hindi

Anchoring Script for Annual Function in Hindi