Skip to content
Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi

संघटन की शक्ति


Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi

एक जंगल में एक बहुत बड़ा और विशालकाय अजगर रहता था| अजगर को अपने विशालकाय शरीर पर बहुत घमंड था| एक पेड़ को कोटर में उसने अपना बिल बना रखा था| जब भी वह अपने बिल से बहार निकलता उसके शरीर को देखकर जंगल के सभी जानवर उससे डरकर दूर भागने लगते| अजगर का मुह ही इतना बड़ा था की खरगोश तक को पूरा का पूरा निगल जाता था|

एक बार अजगर शिकार की तलाश में अपने बिल से निकला| अजगर को देखकर जंगल के सारे जानवर उससे डर कर भागने लगे| जब शिकार के लिए अजगर को कुछ भी नहीं मिला तो वह फुफकारने लगा और इधर-उधर खाख छानने लगा|पास ही की झाड़ियों में एक हिरनी अपने नवजात बच्चे को पत्तियों के ढेर के निचे छुपाकर भोजन की तलाश में दूर निकल गई थी| अजगर की फुफकार से बाचे के उपर पड़ी पत्तियाँ उड़ गई और हिरनी का बच्चा पत्तियों से बहार दिखाई देने लगा| हिरनी के बाचे की नज़र जैसे ही इतने बड़े विशालकाय जिव पर पड़ी वह बहुत डर गया और उसके मुह से एक चींख भी नहीं निकल पाई|

अजगर ने देखते ही देखते एक बार में ही हिरनी के नवजात बच्चे को एक बार में ही पूरा का पूरा निगल लिया| तब तक हिरनी भी लौट आई थी| पर वह कर भी क्या सकती थी, दूर से ही अपनी आँखों के सामने अपने बच्चे को अजगर के मुह में जाते देख बस आंसू बहाती रही| इस द्रश्य को देख हिरनी इतना क्रोधित हो गई की उसने मन ही मन अजगर से अपने बच्चे की मौत का बदला लेने की ठान ली| हिरनी का जंगल में सबसे प्रिय मित्र था नेवला| शोक में डूबी हिरनी रोटी बिलखती सीधे अपने मित्र नेवले के पास गई और रोते हुए अपनी पूरी व्यथा सुना दी| हिरनी की व्यथा सुनकर नेवले को भी बहुत दुःख हुआ| उसने दुःख जताते हुए हिरनी से कहा, मित्र हिरनी! तुम्हारी व्यथा सुनकर मुझे भी दुःख हो रहा है| मेरे बस में होता तो में उस दुष्ट अजगर के अभी सौ टुकड़े कर डालता लेकिन में कर भी क्या सकता हूँ, वह कोई छोटा मोटा सांप नहीं है जिसे में मार सकूँ वह तो एक विशालकाय अजगर है जो अपनी पूंछ के एक वार से ही मुझे अधमरा कर सकता है| लेकिन यहाँ पास में ही चीटियों का एक बहुत बड़ा झुण्ड रहता है जिसके रानी मेरी बहुत अच्छी मित्र है| हमें उस से सहायता मांगना चाहिए|

Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi

हिरनी ने निराश होते हुए कहा, ” मित्र! जब तुम्हारे जैसा बड़ा जिव उस अजगर का कुछ नहीं बिगाड़ सकता तो फिर वह छोटी सी चींटी क्या कर लेगी| नेवले ने हिरनी की चिंता को समझते हुए कहा, “मित्र हिरनी! तुम ऐसा बिलकुल भी मत सोचो, चिन्ति रानी के पास चींटियों की एक बहुत बड़ी सेना है और तुम जानती ही हो की संगठन में बड़ी शक्ति होती है| मुझे चींटी रानी पर पूरा विश्वास है वह हमारी सहायता ज़रूर करेंगी|

हिरनी को नेवले की बातों से आशा की एक किरण नज़र आई| नेवला, हिरनी को साथ लेकर चींटी रानी के पास गया और चींटी रानी को अपनी पूरी व्यथा सुना दी| चिन्ति ने कुछ देर सोचा और फिर कहा, “मित्र, हम तुम्हारी सहायता ज़रूर करेंगे| बस तुम किसिस भी तरह उस दुष्ट अजगर को नदी किनारे वाले पह्रिले नुकीले पत्थरों वाले रास्ते की और ले आओ| नेवले को अपनी मित्र चींटी रानी पर पूरा विश्वास था इसलिए वह अपनी जान जोखिम में डालकर इस कार्य के लिए तैयार हो गया|

अगले दिन नेवला अजगर के बिल के बहार जाकर खड़ा हो गया और जोर-जोर से अपनी आवाज़ निकलने लगा| अपने क्षत्रु की आवाज़ सुनकर अजगर क्रोध में भर गया और नेवले को सबक सिखाने के लिए उसकी और लपका| अजगर को आता देख नेवला नदी किनारे वाले पथरीले नुकीले पत्थरों वाले रास्ते की और दौड़ा| नेवले का पिछा करते हुए अजगर भी उसी रास्ते की और नेवले के पीछे-पीछे गया| पथरीले रास्ते के नुकीले पत्थरों की वजह से कुछ दुरी तक जाने में ही अजगर का शरीर छिल गया और जगह-जगह से खून निकलने लगा|

बस उसी समय चींटियों की सेना ने अजगर पर हमला कर दिया और अजगर के शरीर के चिली हुए हिस्से के मांस को नोचने लगी| अचानक हुए चींटियों के इस हमले से अजगर तड़प उठा और जमीं पर अपना शरीर पटकने लगा जिससे अजगर का और मांस छिल गया और चींटियों को आक्रमण के नए-नए स्थान मिलने लगे| कुछ ही देर में दुष्ट अजगर ने तड़प तड़प कर दम तौड़ दिया|

इसीलिए कहते हैं दोस्त, संगठन में शक्ति होती है| अगर संघठन में एकता हो तो कोई भी काम कियस जा सकता है| राम-राम

Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi


तो दोस्तों आपको हमारी यह कहानी Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi कैसी लगी हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज  जरुर Like करें|

यह भी पढ़ें:- दादी माँ की कहानी – घंटे वाला भूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » संघटन की शक्ति | Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi

संघटन की शक्ति | Sanghatan ki Shakti Moral Stories in Hindi