Skip to content
Real Love Story in Hindi

साथियों नमस्कार,  आज हम आपके लिए पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित एक ऐसी कहानी Real Love Story in Hindi लेकर आएं हैं जिसे पढ़कर आप पति-पत्नी के रिश्ते को बखूभी समझ पाएँगे| पढ़िए हमारी खास कहानी…

कोरा कागज़ | Real Love Story in Hindi

बात लगभग 40 साल पहले की है जब विवाह को दो दिलों का मेल ना समझ कर बस एक रस्म की तरह निभाया जाता था| लेकिन जब दो अजनबी अचानक अपनि ज़िन्दगी किसी के साथ बाँटने लग जाए, जब किसी के लिए दिल में सम्मान के भाव आने लग जाए तो प्यार हो ही जाता है|

रश्मिता घर में सबसे चंचल थी| दिन भर मस्ती करना, घर में धमा-चोकड़ी करना और इन सब से मन भर जाए तो मुहोल्ले भर की आंटियों-चाचियों के घर टटोल आना| बस उसका दिन भर का यही काम था|

यूँ कहें की मुहोल्ले की जान थी हमारी 14 बरस की रश्मि|  पढाई-लिखाई से दूर-दूर तक कोई नाता न था| हालाँकि आज से 40 बरस पहले उस ज़माने में  लड़कियों की पढाई-लिखी पर ध्यान कौन देता था|

वैसे तो रश्मि घर में सबकी लाडली थी लेकिन अपने दादाजी की वो जान थी| बचपन से अपने दादाजी से ही उसने ज़िन्दगी का पाठ पढ़ा था| अक्सर दादाजी रश्मिता को चिढाने के लिए उस से उसकी शादी की बात करते लेकिन शादी की बात सुनते ही रश्मिता ऐसे खीजती मानो आज ही उसकी शादी हो रही हो|

एक दिन घर में दादाजी के बचपन के एक बहुत पुराने मित्र दादाजी से मिलने आए| रश्मिता ने उनके पैर छुए और उनके लिए पानी लेकर आई| दादाजी ने रश्मिता का परिचय करवाते हुए रश्मिता से कहा, “रश्मि, पहचाना इन्हें…ये वही है हमारे चूरन वाले साथी”| दादाजी की बात सुनकर रश्मिता खिलखिला उठी|

लेकिन रश्मिता की खिलखिलाहट दादाजी के मित्र को इतनी पसंद आई की उन्होंने रशिता को अपने घर की बहु बनाने का फैसला कर लिया और वहीँ रिश्ते की बात भी कर ली|

अपनी फुल सी बेटी के लिए इतने अच्छे घर से रिश्ता आने पर दादाजी ख़ुशी से भर उठे| अगली बसंत पर बड़ी धूमधाम से रश्मि बिटिया की शादी करने का फैसला लिया गया| रश्मि को जैसे ही अपनी शादी के बारे में पता चला वह फुट-फुट कर रोने लगी| उसे लगा मनो उसका पूरा घर, दादाजी और उसका पूरा परिवार पीछे छूटता चला जा रहा हो|

खैर यह तो होना ही था| एक 14 बरस की लड़की को शादी के बारे में सिर्फ इतना ही पता था की उसे अब अपना घर छोड़कर किसी और के घर में ज़िन्दगी भर रहना है| इसी बिच रश्मिता की शादी बड़ी धूमधाम से हुई और रश्मिता की मुलाकात पहली बार अपने पति से हुई और अगले ही दिन रश्मिता के पापा रश्मिता को लेने आ गए|

बस फिर रश्मिता का आना जाना लगा रहा| कभी पीहर तो कभी ससुराल| लेकिन पति से अभी तक नही बन पाई थी| अक्सर ही दोनों बच्चों की तरह झगड़ते रहते| उस दिन भी रश्मि अपने पति से रूठी हुई थी की रश्मिता के पिताजी रश्मिता को लेने आ गए|

मायके जाते हुए रश्मिता ने टोकते हुए अपने पति से कहा, “अब में नहीं आउंगी आपके घर”

रश्मिता के पति ने भी गुस्से में कहा, “आना भी मत, जब तक में ना बुलाऊ”

रश्मिता ने चुटकी लेते हुए कहा, “अच्छा, तो मुझे कैसे पता चलेगा कि आपने बुलाया है या नहीं”

कुछ सोचते हुए रश्मिता के पति ने कहा, “जब तुम्हें कोई कोरा कागज़ दिखाए तो समझ जाना मैंने बुलाया है|

मायके में रश्मिता के दिन बहुत अच्छी तरह बीते| जब कोई रश्मि से उसके पति के बारे में पूछता तो वह चुटकी लेते हुए कहती, “अच्छे हैं, पर थोड़े बुद्धू हैं|” और सब मुस्कुरा जाते…

लगभग 15 दिन बाद रश्मिता के ससुरजी रश्मिता को लेने आए| रश्मिता ने उनके सामने कुछ दिन और मायके में रहने की इच्छा जताई| ससुर जी ने भी रश्मिता की बात का सम्मान रखते हुए हामी भर दी|

कुछ दिन बीतने पर जेठ जी आए| हालाँकि तब तक रश्मिता को भी ससुराल की याद सताने लगी थी लेकिन उसे अभी तक कोरे कागज़ का संदेसा नहीं मिला था| इसलिए रश्मिता ने माँ से ससुराल ना जाने का बहाना बना दिया| माँ ने रश्मिता को बहुत समझाया लेकिन रश्मिता ने किसी की एक ना सुनी| जेठ जी भी चले गए|

रश्मिता के ससुराल में रश्मिता के ससुराल आने पर मना करने पर सब परेशान थे| इधर रश्मिता के परिवार वाले भी रश्मिता को समझाने में लगे थे लेकिन रश्मिता किसी की बात मानने को तैयार ना थी| किसी को समझ नहीं आ रहा था की आखिर माजरा क्या है| ससुराल में यह चर्चा चल ही रही थी की तभी रश्मिता के पति ने “कोरे कागज़” वाली पूरी बात बताई|

अगले ही दिन रश्मिता के ससुरजी कोरे कागज़ के साथ रश्मिता को लेने आए| रश्मिता तो इसी पल के इंतजार में थी, कोरे कागज़ पर अपने पति का नाम लिख, अपना सामान बांध, रश्मिता अगले ही दिन ससुराल पहुँच गई|

लेकिन अपने पति के लिए उसके दिल में अब सब कुछ बदल चूका था| रस्मिता को अब अपना जीवन साथी मिल चूका था| आज जी भर कर रश्मिता ने अपने पति से बातें की लेकिन कोरे कागज़ वाली बात को लेकर दोनों सालों तक खिलखिलाते रहे…..

कोरा कागज़ | Real Love Story in Hindi

यह भी पढ़ें:- बरसात | Barsaat Hindi Kahani

Soldier Story | एक हमला वहां भी हुआ होगा 


प्यार का अहसास | Love Story in Hindi Heart Touching

क्या  हम यह पहले भी आ चुके है मैंने रोमांचित होते हुए राजीव से पूछा l हां आ चुके है..तुम्हे याद नहीं क्या ..उसने बहुत धीमी आवाज़ में जवाब दिया l

उसकी ख़ामोशी से उसके मन में उठ रहे यादो के लहरों में हो रही हलचल साफ़ सुनाई दे रही थी l हां याद आ तो  रहा है..हम बहुत छोटे थे उस time मैंने यूहीं हंसकर कहा l

राजीव: छोटे! छोटे तो नहीं थे फर्स्ट  ईयर था वो ..उसने कहा l

फर्स्ट इयर हां ..बहुत सारे क्लॉसमैट्स आये थे यहॉ  घूमने ..हमारे नए नए फ्रेंड्स..मैं भी यादो में डुबकिया लगाते हुए मुस्कराने लगी ..मैं तो तब तुम्हे जानती भी नहीं थी l

राजीव:  हम्म ..हां ..पता है..तुमने मुझे नोटिस भी नहीं किया था ..उसका वही  शांत जवाब l मैं : क्यों ? किया तो था..एक तुम ही तो थे जिसकी नज़रे हमेशा  मुझे ढूढ़ती रहती थी..बिना कुछ कहे ही तुम मेरे मन को पढ़ लेते थे l

राजीव: हां और इसलिए शायद तुम फिर से जा रही हो मेरी नज़रो की कैद से दूर l

मैं :  मैं कहा जा रही हुँ l

राजीव: मुझे छोड़कर l

मै: हां जाना तो पड़ेगा..पर सोचती हूं क्या हमने ये टाइम यूँही नहीं गुजार दिया..पर मस्ती तो बहुत की थी l

राजीव: कहाँ की? अभी तो हमने ठीक से ये शहर भी नहीं घुमा l

मैं : क्या घूमना  ही सब कुछ है l

राजीव: तो क्या है?

मै: एकदूसरे को जानना ,समझना, दोस्ती निभाना !

राजीव: तो क्या हमारा रिश्ता केवल दोस्ती  तक था l

मै: दोस्ती तो ठीक है पर  दोस्ती में इतनी लड़ाईया…बाप रे .शायद कुछ ज्यादा ही हो गया..

राजीव: हाँ ज्यादा हो गया.और ये सब समझने में तुम्हे इतना  टाइम लग गया ..हमारा रिश्ता दोस्ती से बहुत ज्यादा था …है भी ,और रहेगा भी  l

मै :   हम्म..रहेगा ! बिकुल नहीं अब तो मैं  दूसरे शहर में चली जाऊँगी l

राजीव: तो क्या दुनिया से बाहर हो जाओगी ?

Real Love Story in Hindi

मुझे भूल जाओगी क्या?? ये कहते कहते उसकी आँखों से आंसू आने लगे जिन्हे रोकने के लिए मैंने अपना  हाथ आगे बढाया पर उसने मेरा हाथ वही  थाम लिया और उसे अपने सीने पर रख लिया..उसके चट्टान से सीने के अंदर मूम से पिघलते उसके धड़कनो की आवाज़ मुझे अपने हथेलियों पर साफ़ महसूस होने लगी l

मैं : चुप हो जाओ ऐसा भी क्या कह दिया मैंने ?

राजीव: कुछ नहीं
(उसने मेरे दोनों हाथ अपने हाथो में ले लिए शायद वो मुझे गले लगाना चाहता था..)शायद वो आखिरी बार था जब मैंने उसे देखा उससे मिली l   ये वही जगह थी जहाँ  हम पहली बार मिले थे  वही छोटी सी झील ..वही पत्थर ..वही पानी ..वही मछलिया..वही  तितलियाँ  l

उन् हरे हरे घास की चादर को देखकर मन  में एक नई तरंग तो उठती थी की शायद मेरी आगे की जिंदगी इसी  तरह हरियाली भरी हो, खुशियों भरी हो ..पर क्या इस हरियाली को मैं बेजान छोड़कर  जा रही थी ? इन वादियों में अभी अभी जो प्यार  की कालिया खिली उनकी खशबू को बेज़ार करने जा रही थी ?

शायद यही वो जगह थी जहाँ जिंदगी में पहली बार मैंने अनजानी सी ख़ुशी का अनुभव किया था , मुझे पहली बार प्यार यही हुआ था और शायद आज आखिरी बार मै उसे महसूस कर रही थी  l

हम दोनों एकदूसरे का हाथ पकड़कर जाने कब तक खड़े रहे , हमारी आँखों के सितारे एकदूसरे के साथ जगमगा रहे थे और आसमा का वो चाँद आज साक्षी था हमारे प्यार का या हमारी दोस्ती का ये  हमे नहीं पता …पर ये शायद हमारी आखिरी मुलाकात थी..

मुझे जाना था उसे छोड़कर क्युकीं  जिंदगी हमे एक पड़ाव पर टिकने का कभी मौका नहीं देती l हमे आगे बढ़ना होता है कुछ रिश्तो को , कुछ अधूरी बातो को वही छोड़कर हमे बढ़ना होता है  l

इसका मतलब ये नहीं की हम उन लम्हो को उन यादो को उन् बातो को भूल जाये , हमे अपने दिलो में वो यादे संजो के रखने चाहिए ताकि जब कभी भी हमे प्यार की कमी महसूस हो हम उन अच्छे पालो को याद करके खुश रह सके क्युकीं अगर हम खुश है तो शायद कही कोई और भी खुश होगा हमे खुश देखकर…

इसलिए अगर आपने जीवन में एक भी पल प्यार के सच्चे एहसास को जिया है तो यकीन मानिये आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान है

Shachi Krishna Pathak

यह भी पढ़ें :- 

Child Story in Hindi | ये बच्चे कब समझदार होंगे

Heart Touching Story in Hindi | भतेरी

Heart Touching Story | तानाशाही


साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!

दोस्तों! आपको “कोरा कागज़ | Real Love Story in Hindi | प्यार का अहसास ” हमारी यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट में ज़रूर लिखे| और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें!

16 thoughts on “कोरा कागज़ | Real Love Story in Hindi”

  1. Love can come knocking at any time in any phase of your life. Here are cute little love stories that will make you remember about those little moments with your special one.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » कोरा कागज़ | Real Love Story in Hindi

कोरा कागज़ | Real Love Story in Hindi