Skip to content
Rhea Chakraborty

साथियों, आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी उभरती अदाकारा रिया चक्रवर्ती की बायोग्राफी “Biography of Rhea Chakraborty in Hindi” के बारे में बताने जा रहें हैं जो हाल ही में कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी है|

Biography of Rhea Chakraborty in Hindi | रिया चक्रवर्ती बायोग्राफी

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का जन्म महाराष्ट्र के एक हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ| बचपन से ही रिया चक्रवर्ती को एक्ट्रेस बनने का शोक चढ़ चूका था| अपने इसी शौक को अपना करिअर बनाने के लिए रिया ने रुख किया टेलीविज़न इंडस्ट्री की और|

रिया ने 2009 में MTV के Show “TVS Scooty Teen Diva” के साथ अपने टेलीविज़न कैरिअर की शुरुआत की| उनका MTV का सफ़र इतना लाज़वाब था की जल्द ही वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामियाब हो गई| इतना ही नहीं, रिया चक्रवर्ती ने जल्द ही MTV Delhi में MTV Vj के लिए ऑडिशन दिया|

दर्शकों के दिलों में तो रिया पहले ही अपनी जगह बना चुकी थी और अब उनका सिलेक्शन MTV Vj के लिए भी हो चूका था| इसके बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने MTV के लिए “Pepsi MTV Watsapp, Tic tac College Beat और MTV Gone in 60 Second” जैसे कई शो होस्ट किए|

Personal Details:-

Name – Rhea Chakraborty (रिया चक्रवर्ती)
Birth Date (जन्म दिनांक) – 1 july 1992
Address – Mumbai, Maharashtra (मुंबई, महाराष्ट्र)
Nationality – Indian

साल 2012 रिया के लिए एक खास साल रहा| इसी साल रिया चक्रवर्ती ने तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया और अपनी पहली डेब्यू फिल्म “Tuneega Tuneega” से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा|

अपनी पहली डेब्यू फिल्म तेलगु में करने के बाद अगले ही साल रिया चक्रबर्ती ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा| साल 2013 में रिया चक्रवर्ती ने “आशिमा छिब्बर” की फिल्म “मेरे डैड की मारुती (Mere Dad ki Maruti) से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया|

अगले ही साल 2014 में रिया चक्रवर्ती रोहन सिप्पी की फिल्म “सोनाली केबल” में लीड रोल में नज़र आई| इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही रिया चक्रवर्ती को अपनी असली पहचान हांसिल हो पाई|

हाल ही में साल 2017 में रिया चक्रवर्ती  फिल्म “बैंक चोर” में रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय के अपोजिट नजर आई| इसके अलावा साल की एक ब्लॉगबस्टर फिल्म “हाफ गर्लफ्रेंड” में भी वे केमियो करती नज़र आई|

Biography of Rhea Chakraborty in Hindi

Rhea Chakraborty Movies | रिया चक्रवर्ती की फ़िल्में

2012 – डेब्यू तेलेगु फिल्म “तुनीगा तुनीगा”
2013 – मेरे डैड की मारुती (Mere Dad ki Maruti)
2014 – सोनाली केबल (Sonali Cable)
2017 – कैमियो “हाफ गर्लफ्रेंड” (Camio in Half Girlfriend)
2017 – दोबारा (Dobaara : See Your Evil”)
2017 – बैंक चौर (Bank Choor)


तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “रिया चक्रवर्ती बायोग्राफी | Biography of Rhea Chakraborty” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज  जरुर Like करें|

यह भी पढ़ें:- एप्पल मतलब स्टीव जॉब्स | Who is Steve Jobs

1 thought on “Biography of Rhea Chakraborty in Hindi | रिया चक्रवर्ती बायोग्राफी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Biography of Rhea Chakraborty in Hindi | रिया चक्रवर्ती बायोग्राफी

Biography of Rhea Chakraborty in Hindi | रिया चक्रवर्ती बायोग्राफी