Skip to content
Barsaat Hindi Kahani

बरसात | Barsaat Hindi Kahani


Barsaat Hindi Kahani

उस शाम  फिर बड़ी ही चालाकी से फिर से दीपू ने  मेरा हाथ छुड़ाया और बड़े रुबाब से फलों की उस दुकान में घुस गया, जहाँ कोई हर रोज़  बड़े प्यार से उसे एक चॉकलेट देता था| ऐसा वह रोज़ करता था! हांलाकि मुझे  फलों वाले चाचा के अलावा वहां कभी कोई दिखा नहीं, लैकिन दीपू हमेशा उस लड़की के बारे में बात करता जो उसे रोज़ एक चॉकलेट देती थी | खैर, बस आ गई थी और काफी देर से बस स्टैंड पर इंतजार करते-करते मेरे पैर भी थक गए थे| मैंने दीपू को आवाज़ लगाई! अन्दर से दीपू दौड़ता हुआ आया और हर रोज़ की तरह मुझे अपने अंदाज़ में चॉकलेट दिखाते हुए बस में चढ़ गया! हर बार उसके इस तरह से चॉकलेट दिखा कर मुझे चिड़ाने पर में मुस्कुरा जाता और अनायास ही पीछे मुड कर फलों की उस दुकान में किसी को खोजने की कोशिश करता लेकिन ना जाने क्यों हर रोज़ की तरह फलों वाले चाचा के अलावा मुझे कोई वहां नज़र नहीं आता!

लगभग दो साल पहले का वो दिन जब दीपू में और संगीता ख़ुशी ख़ुशी संगीता के घर से आ रहे थे, कि अचानक एक तेज़ रफ़्तार वाला ट्रक हमारे सामने आ गया| मुझे कुछ समझ आता तब तक हमारी कार पलट कर रोड की दूसरी साइड पर चली गई थी| दो दिन बाद जब मुझे हॉस्पिटल में होंश आया तो मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, कि क्या हुआ| मेने माँ से संगीता और दीपू के बारे में पूछा | उन्होंने  बताया की दीपू पास वाले वार्ड में है और अब ठीक है|

और संगीता

मेरे संगीता के बारे में पूछने पर माँ फुट-फुट कर रोने लगी!

बताओ ना माँ, संगीता कहाँ है (आंसुओं की बूंदों ने तब तक मेरी आँखों को भी घेर लिया था)

माँ तब कुछ भी नहीं बोल पाई!

मुझे संगीता के साथ बिताए हर पल याद आ रहे थे,
अभी कल ही तो कह रही थी माँ ने नई सिल्क की साडी दी है…सालगिरह पर! और मेरे लिए कुछ नही दिया (मेने नाराजगी जताते हुए कहा था)
आपके लिए मुझे दिया हे न मेरे बुद्धू (मेरे गालों को खीचते हुए उसने बड़े प्यार से कहा था)

कितना बदनसीब हूँ में, आखरी बार संगीता को देख भी नहीं पाया! (यह सोच कर में फुट-फुट कर रोने लगा था)

पापा चॉकलेट (दीपू की आवाज़ सुनकर मेरा ध्यान टुटा)
आंटी ने कहा है, पापा को भी खिलाना..(दीपू ने कहा)
में बस मुस्कुरा दिया!

आज जब घर आया तो माँ फिर मुह फुला कर बेठी थी|
अपने लिए ना सही पर कम से कम दीपू के लिए तो शादी कर लो| (माँ ने कहा)
दीपू को सम्हालने के लिए आप सब हो ना माँ, फिर दूसरी शादी की क्या ज़रूरत| (कहकर, मेने हमेशा की तरह बात को टाल दिया)

दीपू के लिए माँ की ज़रूरत मुझे भी लगती थी पर में हमेशा यही सोचता की क्या कोई और दीपू को उतना प्यार दे पाएगा|

खैर, माँ की बाते सुनते-सुनते हमने खाना खाया|

Barsaat Hindi Kahani

अगले दिन दीपू को स्कूल छोड़ कर जब में ऑफिस आया तो बारिश शुरू हो चुकी थी| आज दिन भर बारिश हुई और शाम तक लगभग पुरे बाज़ार में पानी भर गया था| ऑफिस बंद हो गया था लेकिन बारिश बंद होने का इंतजार करते-करते एक घंटा होने को आया था| पास की एक दुकान से मेने रेन कोट ख़रीदा और दीपू को लेने स्कूल की तरफ निकला| लेकिन रास्ते में पड़ने वाले, नाले की वजह से आगे जाने का रास्ता बिलकुल बंद था| मेने दीपू के स्कूल में फोन किया तो पता चला सारे बच्चे स्कूल से जा चुके हैं और दीपू भी उन्ही के साथ स्कूल से निकल गया|

कहाँ गया होगा, थोड़ी देर इंतजार नहीं कर सकता था (मुझे दीपू की चिंता हो रही थी लेकिन साथ ही उस पर गुस्सा भी आ रहा था)

नाले में इतना पानी आ गया था, कि निकलना मुश्किल था| तभी मेरे मोबाइल पर एक अनजाने नंबर से कॉल आया! मैंने रिसीव किया तो सामने से किसी लड़की की आवाज़ आई|

दीपू दुकान पर आ गया है, आप चिंता मत कीजिएगा (सामने से आवाज़ आई)

कौन  सी दुकान पर और आप कौन बोल रहीं हैं! (मैंने पूछा)

चॉकलेट वाली आंटी (उसने इतना कहा और कॉल कट गया)

लैकिन, में लेने जाने ही वाला था! आज थोडा लेट हो गया तो अकेले निकलने की क्या ज़रूरत थी, उसे कुछ हो जाता तो….
(एक के बाद एक मेरे मन में कई सवाल चल रहे थे)

खैर, में दुसरे रास्ते से होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा!

आज भी दुकान पर फलों वाले चाचा ही खड़े थे|
दीपू यहाँ है क्या चाचा…(आज में पहली बार चाचा से बोला था)

उन्होंने अन्दर देखते हुए आवाज़ लगाई….
नीतू…..दीपू के पापा आए हें, दीपू को भेजो!

मेरी आवाज़ सुनकर अन्दर से दीपू दौड़ता हुआ आया…
पता नहीं क्यों आज मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे में बरसों बाद दीपू से मिल रहा था|

अकेले आने की क्या ज़रूरत थी, में आ ही रहा था ना…
(मैंने दीपू को गोद में उठाते हुए बोला)

Barsaat Hindi Kahani

तभी पीछे से आवाज़ आई….
लीजिए आप भी सर पोंछ लीजिए, गिले बालों में सर्दी बड़ी जल्दी बैठती है!

मेने पीछे देखा…
घुंघराले बाल, जैसे बारिश के बादल..ज़मी पर उतर आए हो….
आँखे, जैसे कुछ कहना चाह रही हो…
होंठ, जैसे गुलाब की पंखुडियां हो…
पटियाला सूट में मेने पहली पर दीपू की चॉकलेट वाली आंटी को देखा|

हाथ में टावेल लिए उसने फिर कहा “सर पोंछ लीजिए में चाय बना देती हूँ”

संगीता भी तो मुझे यही कहती थी, हर बारिश में मुझे उसके साथ भीगना अच्छा लगता था लेकिन वो सर्दी का बहाना कर के पहले तो टाल देती, लेकिन बाद में मुझे भीगता देख खुद भी आ जाती और कहती “आप कहें तो आंग में कूद जाए, यह तो सिर्फ बारिश है” और में मुस्कुरा कर कहता “जहाँ भी जाएँगे साथ जाएँगे”…लेकिन ज़िन्दगी के बिच सफ़र में ही वो मुझे अकेला छोड़ कर चली गई, अगर दीपू ना होता तो में भी कबसे उसके पास चला गया होता…

सोचते-सोचते मेरी आँखों में आंसू आ गए|

लो, हो गया ना जुकाम…देखो आँखों में पानी आ गया..

में मुस्कुराया, और मेरे साथ वो भी…
(संगीता के जाने के बाद आज में पहली बार इस तरह मुस्कुराया था)

घर आने के बाद भी में नीतू के बारे में ही सोच रहा था!

तभी माँ कमरे में आई…
दीपू किसी नीतू आंटी के बारे में बात कर रहा था, ये नीतू कोन है ??
(माँ ने उत्सुकता से पूछा)

कोई नहीं है, माँ…अब आप सपने बुनना शुरू मत करो!
(कहकर मेने माँ की बात को टाल दिया)

ठीक है कोई बात नही, पर मेरे बारे में नहीं तो कम से कम दीपू के बारे में सोच!
(इतना कहकर माँ चली गई)

में रात भर दीपू और नीतू के बारे में सोचता रहा, मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था! में बस यही सोच रहा था, कि क्या नीतू दीपू को एक माँ का प्यार दे पाएगी|

Barsaat Hindi Kahani

अगले दो-तिन दिनों तक नीतू मुझे हमेशा की तरह दिखाई नहीं दी| लेकिन एक दिन वो मुझे मेरे ही ऑफिस के पास एक कोचिंग के पास दिखी| मेने जाकर नीतू से बात की तो पता चला, कि वो इसी कोचिंग पर UPSC की तैयारी कर रही है|

धीरे-धीरे हमारी मुलाकातें बढ़ने लगी| बहुत जल्द हमारी दोस्ती हो गई और पता ही नहीं चला दोस्ती कब प्यार में बदल गई| हम दोनों को एक दुसरे से बाते करना, एक दुसरे के साथ वक्त गुज़ारना अच्छा लगता था| हम घंटों एक दुसरे के साथ दीपू और उसके साथ अपने भविष्य के सपने बुनते और वक्त के साथ हमने भी एक दुसरे से शादी करने का फैसला ले लिया|

नीतू अपने पिता की बहुत लाडली थी, वो नहीं चाहती थी की उसके पिताजी को उसकी वजह से कोई भी ठेस पहुंचे! लिहाज़ा एक दिन नीतू ने मेरे बारे में अपने पिताजी से बात करने का फैसला किया|
नीतू के पिताजी नहीं चाहते थे, कि नीतू पहले से शादी शुदा किसी ऐसे इन्सान से शादी करे जिसके साथ उसके 5 साल के बेटे की ज़िम्मेदारी हो|
नीतू के पिताजी को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था|

मेने कल पापा से अपने बारे में बात की (आज मिलते ही नीतू ने कहा)
फिर क्या खा पापा ने (मेने डर और उत्सुकता से पूछा)
उन्हें यह रिश्ता मंजूर नही है, वो नहीं चाहते की में किसी ऐसे आदमी से शादी करूँ जिसके साथ उसके 5 साल के बेटे की ज़िम्मेदारी हो|

फिर तुमने क्या फैसला किया (मेने उसका हाथ अपने हाथ में लेकर पूछा, जैसे कहना छह रहा हूँ की अब मुझे इस राह पर तुम भी मत छोड़ के चेले जाना)

एक बार में पापा के लिए तुम्हें भूल सकती हूँ, पर दीपू को नहीं! अब वो मुझमें अपनी माँ को ढूंढता है, में उसके इस विश्वास को तोडना नहीं चाहती|

Barsaat Hindi Kahani

आज शाम

माँ की आँखों में आंसू थे! इसलिए नहीं की उन्हें एक बहु मिल गई थी, बल्कि इस लिए की दीपू का हाथ थामे उसे नीतू में संगीता नज़र आ रही थी|

पांच साल बाद…

हमारा शहर अब स्मार्ट सिटी में बदल रहा था! बस स्टैंड को तोड़कर स्मार्ट बस स्टैंड बनाने की योजना चरम पर थी| नए बस स्टैंड की ज़द में चाचा की वो दुकान भी थी जहाँ कभी में बस का इंतज़ार किया करता था| बस स्टैंड पर हाथ ठेला और फलों की दुकान लगाने वाले सभी लोग कलेक्टर के इस फैसले पर नाखुश थे और कलेक्टर से इस बारे में बात करने के लिए चाचा की दुकान के सामने जमा थे|

कुछ नहीं होने वाला….(चाचा खुद ही अकेले अपनी दुकान में बडबडाए जा रहे थे)
ये नेता और अमीर लोग, गरीबों का सब कुछ छीन लेते हैं..उनकी बेटियां भी (कहकर चाचा की आँखे भर आई)

तभी एक लाल बत्ती की सफ़ेद गाड़ी से एक लड़की उतरी..
किसी को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है, सरकार इसी जगह आपके लिए पक्की दुकाने बना कर देगी (कलेक्टर साहिबा ने गाड़ी से उतारते ही कहा)

ज़ोरदार तालियों के साथ सभी ने कलेक्टर साहिबा का अभिवादन किया!

तभी कलेक्टर साहिबा चाचा की दुकान की और बढी और चाचा के पैर छु कर बोली….
“पापा अब भी माफ़ नहीं करोगे…..”

Barsaat Hindi Kahani

 अगर आपको हमारी कहानी ” Barsaat Hindi Kahani ” अच्छी लगी हो, तो हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें!

Copyright@HindiShortStories.com

यह भी पढ़ें- काफी | Coffee – Hindi Kahani

 

Share this:

21 thoughts on “बरसात | Barsaat Hindi Kahani”

    1. बहुत बहुत धन्यवाद, आपका साथ ही हमें प्रेरणा देता है!

  1. बहुत ही अच्छी कहानी शेयर की है इसी तरह के आर्टिकल लाते रहिये

  2. Sir ! आपने बहुत ही अच्छी कहानी शेयर किया है । सच कहूँ ! तो एक दम से दिल को छू गया ।
    आप ऐसे ही बेहतरीन कहानियां शेयर करते रहे , मुझे आपकी हर कहानी का wait रहता है।

  3. Sir kya main is kahani ko apne Instagram pr post kr sakta hu. Main aapke website ka naam bhi dal dunga. Aap ki izazat ho to post kru.

    1. जी हाँ, आप इन कहानियों को यूट्यूब पर हमारी वेबसाइट की लिंक के साथ अपलोड कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट की लिंक को अपने यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में ज़रूर डालें ताकि आप किसी भी तरह के कॉपीराइट से बचे रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » बरसात | Barsaat Hindi Kahani

बरसात | Barsaat Hindi Kahani