Mahesh Babu wiki | साऊथ सुपरस्टार महेश बाबु
साथियों नमस्कार, आज हम आपको साऊथ के एक ऐसे सुपरस्टार “Mahesh Babu wiki | साऊथ सुपरस्टार महेश बाबु” के बारे में बताने जा रहें हैं जिनके बारे में यह खास बाते आपने पहले ना तो कभी पढ़ी होंगी और ना ही पहले कभी सुनी होंगी|
Mahesh Babu wiki | साऊथ सुपरस्टार महेश बाबु
महेश बाबू कौन है इसको जानने के लिए बस इतना जान लीजिए कि 10 साल पहले वॉलीवुड के सबसे कमाऊ स्टार सलमान खान लगभग फ्लॉप फिल्मों के स्टार हो चुके थे तब उन्होंने साउथ की तेलगू सिनेमा की एक फ़िल्म की रीमेक की जो हूबहू इस फ़िल्म से कॉपी की गई थी यह फ़िल्म थी ,वॉन्टेड जिसके बाद सलमान के दिन ही बदल गए ।
लेकिन जिसने भी महेश बाबू की फ़िल्म देखी है वह जानता है कि सलमान ने नकल तो करने की कोशिश की लेकिन बराबरी से कोसों दूर रह गए । साउथ में इसी फ़िल्म के अभिनेता थे महेश बाबू जिनकी अदाकारी के किस्से आज भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कायम है|
Mahesh Babu Real Name – Ghattamaneni Mahesh Babu (महेश बाबु)
Mahesh Babu Age – 40 yr
Mahesh Babu Wife – Namrata Shirodkar
Mahesh Babu Mother – Indira Devi
Mahesh Babu Father – Krishna
Mahesh Babu Son – Gautham Ghattamaneni
9 अगस्त 1995 को जन्मे महेश बाबु तेलगु फिल्म जगत के एक जाने मने अभिनेता हैं! महेश बाबु ने अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी|
महेश बाबु को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि अपने ब्लॉग बस्टर फिल्म (Mahesh babu Blockbuster Movie) “ओक्काडू” से मिले जिसमें महेश बाबु ने एक कबड्डी खिलाडी की भूमिका निभाई थी| यह फिम कई भारतीय भाषाओँ में रिलीज़ रुई और इस फिल्म ने रिकार्ड कमाई की|
महेश बाबु फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस “महेश बाबु एंटरटेनमेंट लिमिटेड” भी चलाते हैं| महेश बाबु के पिता “कृष्णा” तेलुगु सिनेमा जगत के एक जाने माने अभिनेता रहें हैं|
महेश बाबु ने 1979 में आई फिल्म “निडा” में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कम किया था|
महेश बाबु के बारे में कुछ खास बातें (Interesting fact about Mahesh Babu)
● महेश बाबु तेलेगु अभिनेता कृष्णा और इंदिरा के पञ्च बच्चों में चौथे हैं|
● 44 वर्ष का यह कलाकार साधारण से कपड़े पहन कर भी यह किसी भी अन्य भारतीय कलाकारों पर भारी पड़ने की क्षमता है ।
● यू तो महेश बाबू का परिवार पहले से ही तेलगू सिनेमा में सक्रिय था ,बाल कलाकार के रूप में भी उन्होंने अनेक फ़िल्मो में काम किया है ।
● जहां वॉलीवुड के टुच्चे से कलाकारों को स्टारडम की अपच हो जाती है वही महेश बाबू की आवाज से लेकर उनकी चाल ढाल सSet featured imageब आम इंसानों के करीब लगता है ना कि किसी दूसरी दुनिया का
परिवार के प्रति समर्पित
● एक तरफ जहा वॉलीवुड के विवाहित अभिनेता भी अपने अवैध सबंधो को खबरों के कारण मीडिया की सुर्खियां बटोरने में लगे रहते है ।
● वही महेश बाबू ने फ़िल्म अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से विवाह किया और सुपर स्टार होने के बाद भी कभी उनके बारे में किसी अभिनेत्रियों के साथ किसी सबंध में कोई खबर नही सुर्खियां बटोरती है ।
कुछ फेमस फिल्में
● तेलगू की पोकरी जो बॉलीवुड में वॉन्टेड बनी
● बिजनेसमैन भी महेश बाबू की फ़िल्म की थी ।
● महेश बाबू फ़िल्म चुनने को लेकर बहुत सजग रहते है अगर कहानी उनके अनुसार नही तो सिर्फ पैसों के लिए कोई भी कचड़ा फ़िल्म वो नही करते है ।
● उनकी लगभग सभी फिल्में पारिवारिक ही होती है अश्लीलता या अश्लील सवांद से उनकी फिल्मों का कोई नाता नही ।
उनकी लोकप्रियता के कारण
● चेहरे का फोटोजेनिक होना ,स्वभाव में नम्रता ,स्टर्डम से दूरी साधारण से कपड़ो में भी फिल्म कर देना
● जहां बॉलीवुड की फ़िल्मो में हर फ्रेम के साथ हीरो नए कपड़े में होता है वही तेलगू फिल्मों में ऐसा देखने को नही मिलता है और महेश बाबू साधारण सादगी से भरे ड्रेस में भी आसाधारण लगते है ।
● महेश बाबु को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है|
● महेश बाबु ने अभिनेत्री “नम्रता शिरोडकर” से चार साल रिलेशनशिप रहने के बाद 10 फ़रवरी 2004 को शादी करने का फैसला किया|
● महेश बाबु अपनी सालाना आय का लगभग 30 प्रतिशत हिसा चेरेटी में देते हैं|
महेश बाबु की फ़िल्में (Mahesh Babu Movies)
1999 – राजा कुमारुडु
2001 – मुरारी
2003 – तकरी डोंगा
2004 – Nijam