Funny Shayari in Hindi | फनी हिंदी शायरियां
लो जी आ गए हम फिर एक बार और आपके लिए शायरियों के खजाने से कुछ चुनिन्दा शायरियां लेकर| लेकिन इस बार खास बात यह है की इस बार की शायरियां साधारण शायरियां नहीं होंगी| इस बार हम आपकी लिए कुछ खास Funny Shayari in Hindi लेकर आएं हैं जिन्हें आप पढ़कर अपने चाहने वालों को भेजकर आनंद उठा सकते है|
लेकिन ध्यान रहे, शायरी को पूरा पढ़कर सही इन्सान को ही भेजे कहीं ऐसा न हो की आपको लेने के देने पड जाए…खेर, शायरी को भेजने के लिए निचे दी गए Watsapp और Facebook के बटन पर क्लिक करें!
Funny Shayari in Hindi
लोग कहते हैं प्यार इतना भी मत करो की गर्लफ्रेंड सर पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं की प्यार इतना करो की गर्लफ्रेंड की फ्रेंड भी तुम्हारे साथ फरार हो जाए!!
देना है हमारा दिल दान में,
देना है हमारा दिल दान में…
है कोई लड़की आपके ध्यान में!!
ना माँ के प्यार से,
ना पापा की मार से…
ना दोस्तों की फटकार से,
सारे आशिक सुधरेंगे तो बस राखी के त्यौहार से!!
तू मेरे दिल का डॉन है,
तो मेरे लिए कार का लोन है…
कमीने कितनी लड़कियों के साथ घूमता है,
ये तो बता मेरी भाभी कोन है!!
अपने हुस्न पर इतना गुमान मत कर,
सब बस दो दिन की मस्ती है…
तेरा हुस्न भी सिर्फ तब तक है,
जब तक फेयर लवली सस्ती है!!
दुनिया में रह कर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ…
अगर कुछ भी नहीं होता तो डोंट वरी,
चादर तकिया लो और सो जाओ!!
ताज महल खूबसूरती का ताज है,
साडी दुनिया को इस पर नाज़ है…
पर आज कल के बच्चों के लिए यह बकवास है,
क्यों की रोज़ बदलती इनकी मुमताज़ है!!
जिनकी बीवी मोती हो वो बुलेट लें,
जिनकी वाइफ छोटी हो वो एक्टिव ले…
जिनकी बीवी पतली हो वो स्प्लेंडर लें,
और जिनकी वाइफ ना हो वो चैन की साँस लें!!
तुझे सूरज कहूँ पर उसमें आग है,
तुझे चाँद कहूँ पर उसमें दाग है…
तुझे गीत कहूँ पर उसमें राग है,
तुझे बन्दर कहूँ पर उसमें भी दिमाग है!!
ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
ये लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं…
खून चूस लेती है ये लड़कों का,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं!!
दोस्ती हम से करोगे तो महक जाओगे,
सावन से करोगे तो बहक जाओगे…
सूरज से करोगे तो जल जाओगे,
और हम से करोगे तो सुधर जाओगे!!
नफरत न करना कभी, हम सह नहीं पाएँगे…
बस एक बार कह देना जरुरत नहीं आपकी, फिर देखना आपको मारने घर तक चले आएँगे!!
आवाज़ में मिठास है, सूरत भी खास है…
बस भगवान् ने गलती से तुझे लड़का बना दिया वरना माल तो तू भी झकास है!!
आपकी दोस्ती के खातिर मर जाएँगे,
मर के भी दोस्ती का नाम कर जाएँगे…
खुदा को रिश्वत देकर आपको ऊपर बुलाएँगे,
फिर दोनों बैठकर कुरकुरे खाएँगे!!
तेरे द्वार पे सनम हज़ार बार आएँगे,
घंटी बजाएँगे और भाग जाएँगे!!
लव शायरी | Hindi Me Shayari
Funny Shayari in Hindi | फनी हिंदी शायरियां
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक़्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे…
दुआ करो की हमारी उम्र लम्बी हो,
वरना भुत बनकर आपको सताते रहेंगे!!
जब तुम सफ़ेद साड़ी पर लाल बिंदी लगा कर आती हो,
खुदा कसम एम्बुलेंस नज़र आती हो…
फर्क बस इतना है जानेमन,
वो घायलों को ले जाती है और तुम घायल कर जाती हो!!
सपने की तरह तुझे सजा कर रखूं,
सबकी नज़रों से तुझे छुपा कर रखूं…
तेरी तक़दीर में मेरा साथ नहीं वरना,
अपने सामने तुझे मुर्गा बना कर रखूं!!
आसमां में आज फिर काली घटा छाई है,
आज फिर हमने प्रिंसिपल से मार खाई है…
वह कहते हैं सुधर जाओ,
पर कैसे सुधरे मैडम आज फिर ऐश्वर्या बनकर आई है!!
हमको यूँ पागल बनाना छोड़ दो,
मुफ्त का माल खाना छोड़ दो…
तुम्हारी खुशबु अजीब ही होती है,
बर्तन वाले साबुन से नहाना छोड़ दो!!
हर ख़ुशी हंसी मांगे आपसे,
हर फुल खुशबु मांगे आपसे…
इतनी रौशनी हो आपकी ज़िन्दगी में,
की खुद बिजली वाले कनेक्शन मांगे आपसे!!
हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था…
हमारी कार भी वहां ख़राब हुई, जहाँ गैराज बंद था!!
दिल आपका धडके तो धड़कन हमारी हो,
आंसू आपके निकले तो आँखें हमारी हो…
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
सड़क पर जुते आपके पड़े और गलती हमारी हो!!
कुछ इस तरह दोस्ती निभाएँगे,
नोकरी ना मिली तो बिलकुल नहीं घबराएँगे…
दोनों स्टेशनों पर चाय की दुकान लगाएंगे,
तुम चाय बनाना हम चाय-चाय चिल्लाएँगे!!
हम रात की तनहाइयों से आपका जिक्र किया करते हैं,
घंटों चाँद से आपकी बात किया करते हैं…
ना आओ हमारे खवाबों में यूँ तुम,
हम भुत से बहुत डरा करते हैं!!
आपको कभी कोई गम न हो,
आपकी आँखे कभी नाम न हो…
आपको मिले रोज एक नई गर्लफ्रेंड,
जिसकी उम्र 60 से कम न हो!!
तेरी दोस्ती में दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए…
पुकार ले एक बार प्यार से मेरे दोस्त,
उल्लू की आवाज सुने ज़माने हो गए!!
हर तरह ख़ामोशी का साया है,
ज़िन्दगी में प्यार किसने पाया है…
हम यादों में झूमते हैं आपकी,
और जमाना कहता है देखो आज फिर पि कर आया है!!
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
मन मिले न मिले हाथ मिलते रहिये…
ताज न बनाइये बहुत महंगा पड़ेगा,
पर हर जगह मुमताज बनाते रहिये!!
तुम्ही मेरी आँखों के सितारे,
तुम्ही मेरे जीने के सहारे…
बहुत परेशां हूँ मेरे यार,
उधारी के पैसे चुकदो सारे!!
दिल दिया है एक को, वो भी कसी नेक को…
मंदिर का प्रसाद नहीं, जो बांटे हर एक को!!
क्यों मौसम की तरह बदल जाते हो,
क्यों हर पल मेरा दिल दुखते हो…
यह सुनकर तो मेरी रूह कांप गई,
की तुम बर्तन धोने के साबुन से नहाते हो!!
मछार ने काटा तो दिल में जूनून था,
खुजली हुई तो दिल में सुकून था…
पकड़ में आया तो समझ आया,
उसकी रगों में तो अपना ही खून था!!
जिनको मेने समझा था गवर्मेंट की तरह,
उसने मुझे समझा सर्वेंट की तरह…
ज़िन्दगी भर आँखों में ख्वाब बनकर रहे,
लगते हैं आज उनको पिपरमेंट की तरह!!
कहा लुंगी ने पैजामें से, हम टोनों बने एक धागे से…
बस फर्क सिर्फ इतना है, में खुलती पीछे से तू खुलता आगे से!!
उनकी आँखों से आँखे मिली तो आँखे चार हो गई,
बस कुछ इस तरह ज़िन्दगी बेकार हो गई!!
in your best shayari bhai
funny-shayari-in-hindi-august-2019-60बेस्ट-फनी-शायरी-हिंद