Skip to content
Romantic Shayari in Hindi

रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi


दोस्तों, मुहोब्बत वो बीमारी है जो एक बार अगर हो जाए तो फिर पिचा नहीं छोडती! चाहे मुहोब्बत परवान चढ़े या फिर मुहोब्बत में किसी को धोखा मिले| लेकिन हर आशिक को मुहोब्बत होने के बाद एक चीज अजीज़ हो जाती है और वो है शायरी| इसलिए आज हम आप सभी के लिए लेकर आएं हैं “रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi” जिन्हें पढ़कर आप अपने दिल की धडकनों  को सम्हाल भी पाएँगे और अपने दिल की बातों का खिल कर इज़हार भी कर पाएँगे!! तो लीजिये आप सभी के लिए पैश है…..

                              Romantic Shayari in Hindi

आग सूरज में होती है,
जलना ज़मी को पड़ता है…
मुहोब्बत निगाहें करती है,
तड़पना दिल को पड़ता है!!


दिल ही दिल में दिल की बात हो जाएगी,
आईने में देखो हम से बात हो जाएगी…
शिकवा ना कीजिये हमसे मिलने का,
बस आँखे बंद कीजिये हमसे मुलाकात हो जाएगी!!


एक दुआ मांगते हैं हम खुदा से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरी हो इमान से…
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से!!


पानी से प्यास ना बुझी,
तो मयखाने की तरफ चल निकला….
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से,
पर खुदा भी तेरा आशीक निकला!!


एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर भी इजहार क्यों है….
जब उसे पाना ही ना लिखा तकदीर में,
तो हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यों है!!


निगाहें निगाहों से मिलाकर तो देखो,
नए लोगों से रिश्ता बना कर तो देखो…
जो है दिल में उसे कर दो बयाँ,
खुद को एक बार जता कर तो देखो!!


दूरियों की परवाह ना कीजिए,
जब दिल पुकारे बुला लीजिए….
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी पलके झुका लीजिए!!


दीवाने हैं उनके इंकार नहीं,
कैसे कहें कि उनसे प्यार नहीं….
है कसूर उनकी भी निगाह का,
अकेले हम ही तो गुनहगार नहीं!!


बहते हुए आंसुओं की जुबान नहीं होती,
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती…
प्यार मिले तो तुम उसकी क़द्र करना ए दोस्त,
किस्मत हर किसी पर महरबां नहीं होती!!


बाहर होती तो तितलियां जरूर आती,
नमी आंखों में होती तो सिसकियां जरुर आती…
कहने को लोग कहते हैं कि खूब याद आते हो,
मगर याद करते तो हिचकियां जरूर आती!!


यह आरजू नहीं कि किसी को सताए हम,
ना तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम,
पर दुआ है रब से जिसको जितना चाहे,
उनको भी उतना याद आएं हम!!


वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे ना मनाना कभी रूठने मनाने में…
रिश्ता तो हमने बांध लिया है आपसे,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में!!


रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi


इश्क इबादत है रब की इसे खोने मत देना,
बेवफाई गुनाह है इसे होने मत देना…
अगर तुम्हें भी किसी से प्यार हो,
तो खुदा की कसम उसे कभी रोने मत देना!!


पलक झुका कर सलाम करते हैं,
इस दिल की दुआ आपके नाम करते हैं…
कबूल हो तो मुस्कुरा देना ए दोस्त,
आपकी एक मुस्कुराहट पर यह जान कुर्बान करते हैं!!


क्या खूबसूरत आपका अंदाज है,
यह हकीकत है या ख्वाब है…
खुशनसीबों के पास आप रहते हो,
मेरे पास तो आपकी बस मीठी सी याद है!!


मोहब्बत में जीने वाले खुशनसीब है,
मोहब्बत में मरने वाले भी अजीब हैं…
अजीब है हमारी दास्तां ए जानेमन,
फासलों पर रहते हैं लेकिन करीब हैं!!


पत्थर की है यह दुनिया जज्बात नहीं समझती,
दिल में है क्या वह बात नही समझती…
तंहा तो चांद भी है सितारों के बीच,
पर यह बेवफा रात नहीं समझती!!


जियो इतना कि मरना मुश्किल हो जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए…
किसी को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहो इतना कि भूलना मुश्किल हो जाए!!


ना जाने क्यों आप की याद आ गई,
बिन मौसम कहीं बरसात आ गई…
मैंने छूकर देखा बूंद को,
तो हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई!!


खुशबू बनकर चारों और बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे…
दूर रहकर हमें याद तो कीजिए,
जहां नजर फैलाएंगे हम वहीं नजर आएंगे!!


आज फिर एक सवाल है दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है दिल में…
कुछ नहीं कह पाता दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है दिल में!!


तुम अपनी जुल्फों की परछाई मुझे दे दो,
तुम अपनी शाम की तन्हाई मुझे दे दो…
मैं डूब जाऊं तुम्हारी आंखों में,
तुम अपने दर्द की गहराई मुझे दे दो!!


गुलशन का हर फुल ख़्वाबों में कैद है,
लगता है दरिया भी किनारों में कैद है….
यादों से निकलने की हिम्मत नहीं होती,
कोई तो है जो दिल की दीवारों में कैद है!!


फूल की शुरुवात कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है…
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!!


तेरा प्यार मेरा अरमान है,
शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है…
मुझसे कभी रूठ कर ना जाना,
क्योंकि मेरी दुनिया तेरे बिना विरान है!!


इस बरसात में हम भीग जाएंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जाएंगे…
अगर दिल करे मिलने को तो दिल से याद करना,
बारिश बनकर हम बस बरस जाएंगे!!


नजरों से नजरों की कमी नहीं होती,
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती…
फिर क्यों आप हमको याद करोगे,
आप तो आसमां हो और आसमां को सितारों की कमी नहीं होती!!


तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
तुझे नींद भी आए तो कभी सोने नहीं देंगे…
तेरी मुस्कान हमें इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएंगे तो तुझे रोने नहीं देंगे!!


कुछ खूबसूरत साथ छूटा नहीं करते,
वक्त की रफ्तार से लम्हे रूका नहीं करते…
मिलते हैं कुछ ऐसे लोग जिंदगी में,
जिनसे रिश्ते कभी टूटा नहीं करते!!


आओ साथ में दुनियां बाँट लें,
समंदर आपका और लहरें हमारी…
चालों ऐसा करें,
सब कुछ आपका और आप हमारे!!


दोस्तों अगर आप इन “रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi” को अपने watsapp या किसी और के  watasapp में भेजना चाहें तो आप निचे दिए गए Watsapp Share button पर क्लिक करके इस शायरियों को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं!

आपको हमारा यह Article “रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं  और हमारा फेसबुक पेज  जरुर Like करें|

यह भी पढ़ें :- रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi Part 2

5 thoughts on “रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi”

  1. ना जाने क्यों आप की याद आ गई,
    बिन मौसम कहीं बरसात आ गई…
    मैंने छूकर देखा बूंद को,
    तो हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई!!g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi

रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi