रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi
दोस्तों, मुहोब्बत वो बीमारी है जो एक बार अगर हो जाए तो फिर पिचा नहीं छोडती! चाहे मुहोब्बत परवान चढ़े या फिर मुहोब्बत में किसी को धोखा मिले| लेकिन हर आशिक को मुहोब्बत होने के बाद एक चीज अजीज़ हो जाती है और वो है शायरी| इसलिए आज हम आप सभी के लिए लेकर आएं हैं “रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi” जिन्हें पढ़कर आप अपने दिल की धडकनों को सम्हाल भी पाएँगे और अपने दिल की बातों का खिल कर इज़हार भी कर पाएँगे!! तो लीजिये आप सभी के लिए पैश है…..
Romantic Shayari in Hindi
आग सूरज में होती है,
जलना ज़मी को पड़ता है…
मुहोब्बत निगाहें करती है,
तड़पना दिल को पड़ता है!!
दिल ही दिल में दिल की बात हो जाएगी,
आईने में देखो हम से बात हो जाएगी…
शिकवा ना कीजिये हमसे मिलने का,
बस आँखे बंद कीजिये हमसे मुलाकात हो जाएगी!!
एक दुआ मांगते हैं हम खुदा से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरी हो इमान से…
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से!!
पानी से प्यास ना बुझी,
तो मयखाने की तरफ चल निकला….
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से,
पर खुदा भी तेरा आशीक निकला!!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर भी इजहार क्यों है….
जब उसे पाना ही ना लिखा तकदीर में,
तो हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यों है!!
निगाहें निगाहों से मिलाकर तो देखो,
नए लोगों से रिश्ता बना कर तो देखो…
जो है दिल में उसे कर दो बयाँ,
खुद को एक बार जता कर तो देखो!!
दूरियों की परवाह ना कीजिए,
जब दिल पुकारे बुला लीजिए….
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी पलके झुका लीजिए!!
दीवाने हैं उनके इंकार नहीं,
कैसे कहें कि उनसे प्यार नहीं….
है कसूर उनकी भी निगाह का,
अकेले हम ही तो गुनहगार नहीं!!
बहते हुए आंसुओं की जुबान नहीं होती,
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती…
प्यार मिले तो तुम उसकी क़द्र करना ए दोस्त,
किस्मत हर किसी पर महरबां नहीं होती!!
Best Romantic shayari hindi love
ना जाने क्यों आप की याद आ गई,
बिन मौसम कहीं बरसात आ गई…
मैंने छूकर देखा बूंद को,
तो हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई!!g
काफी सराहनीय रचना| आप हमें आपकी रचनाएँ निःशुल्क प्रकाशन के लिए हमारे ईमेल पते hindishortstories@gmail.com पर भी भेज सकते हैं|
wow story with shayari only stories work best your success
आपका बहुत बहुत शुक्रिया