Friendship Shayari in Hindi | शायरी दोस्ती की
Friendship Shayari in Hindi | शायरी दोस्ती की | दोस्तों कभी कभी ज़िन्दगी की राहों में हमें वो लोग मिल जाते हैं जो हमें ज़िन्दगी में ज़िन्दगी से प्यारे लगने लग जाते हैं| वो जब साथ होते हैं तो लगता है जैसे जिंदा हैं, उनके साथ गुज़ारा हर पल यादगार होता है और इसी प्यारे से रिश्ते को कहते हैं दोस्ती| हमारी ज़िन्दगी में भी हमारे कुछ खास यार होते हैं, जिनके साथ हम वो हर बात शेयर करते हैं जो हम सभी के साथ शेयर नहीं कर पाते|
इन दोस्तों को हम कभी कभी हमारे दिल के अरमान बताना चाहते हैं लेकिन हमारे पास शब्द नहीं होते यह बताने के लिए की हमारे दोस्त हमारे लिए क्या है| आपकी इसी परेशानी को धयान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं “शायरी दोस्ती की | Friendship Shayari in Hindi” जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं!! तो लीजिये पैस है……..
शायरी दोस्ती की | Friendship Shayari in Hindi
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो!
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो!!
हमारी बेरंग दुनियां में रंग भर जाते हैं,
जब कुछ फ़रिश्ते दोस्त बनकर आते हैं!!
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता!
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है!!
ऐं दोस्त तेरें तो हजारों रूप हैं,
मै तो समझ नहीं पाया तुझे…
बस इतना पता हैं,
की तू जैसा भी हैं बहुत खूब हैं!!
दिल्लगी दोस्तों के नाम नहीं होती,
दिलदारी दोस्तों की शान नहीं होती है…
कहीं भी रहो पर रहोगे दिल में मेरे,
यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है!!
ज़िन्दगी का ये हूनर भी, आज़माना चाहीए…
जंग अगर दोस्तों से हो, हार जाना चाहीए!!
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है!
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है!!
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती!!
दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना!
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना!!
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है!!
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क पे ज़िन्दगी ख़तम नहीं होती…
अगर ज़िन्दगी में साथ है दोस्तों का,
तो दोस्ती ज़न्नत से कम नहीं होती!
ना जाने कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो…
रोज़ मिला करो हमसे-ए-दोस्त,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो!!
दोस्ती की अनदेखी सूरत है आप,
हमारी ज़िन्दगी की ज़रूरत है आप…
खुबसूरत तो फूल भी है मगर,
हमारे लिए फुल से भी खुबसूरत है आप!!
ना साथी है कोई, ना हमसफ़र है कोई…
पर आपको देखकर कह सकते हैं, दोस्त हमारा भी है कोई!!
ना सलाम याद रखना ना पैगाम याद रखना,
छोटी सी दुआ है ए दोस्त मेरा नाम याद रखना!!
दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए,
दोस्ती नगमा है, निभाने के लिये…
ये वो ज़ज्बा है जो सभी को मिलता नहीं,
क्यों की होसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए…
चाहे कितने भी दूर रहें,
दोस्ती के सिलसिले कभी कम ना होंगे…
जब भी लगे की तुम तन्हा हो,
पलट कर देखना तुम्हारे साए की जगह हम होंगे!!
जीती हर बाजी तो मशहूर हो गए,
आपसे मिले तो आंसू दूर हो गए…
बस आपकी दोस्ती की बदौलत है,
कि हम कांच से कोहिनूर हो गए!!
मुहोब्बत | Mohabbat Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi
धड़क | Dhadak Love Poem in Hindi
प्यार इतना करो जिसकी कोई हद ना हो,
भरोसा इतना करो कि कोई शक ना हो…
इंतजार इतना करो कि कोई वक्त ना हो,
दोस्ती ऐसी करो कि कभी नफरत ना हो
तू दूर भी है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है…
दोस्तों लाखों है जहां में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है!!
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
कीमत मौत की नहीं साँस की होती है…
दोस्त तो बहुत होतें हैं दुनिया में,
कीमत दोस्ती की नहीं विश्वास की होती है!!
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन भी कुछ ज्यदा है आपसे…
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक दोस्ती निभाने का वादा है आपसे!!
किसी के पास कुछ ना हो तो हंसती है दुनिया,
किसी के पास सब कुछ हो तो जलती है दुनिया…
हमारे पास आप जैसा दोस्त है,
जिसके लिए तरसती है दुनिया!!
तेरी कमी का एहसास भी है,
तू दूर है मुझसे और पास भी है…
खुदा से नहीं तेरी दोस्ती से वादा है मुझे,
कि मुझे खुद पर गर्व भी है और नाज़ भी है!!
कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सजा बन जाती है…
पर अगर दोस्ती करो सच्चे दिल से,
तो दोस्ती जीने की वजह बन जाती है!!
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त…
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधे हैं,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!!
लम्हें ये सुहाने साथ ना हो,
कल में आज जैसी कोई बात ना हो…
आपकी दोस्ती हमेशा इस दिल में रहेगी,
चाहे तमाम उम्र आपसे मुलाकात ना हो!!
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है…
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
दोस्ती का तो बस एक एहसास ही काफी है!!
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो न उसे जिसे तुम पा ना सको…
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको!!
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल हे बेघर इसे एक घर चाहिए…
बस यूं ही चलते रहो ए दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए!!
दोस्ती को हम वरदान मांगते हैं,
इसे निभाना अपना ईमान मानते हैं…
हम चाहे तो दोस्ती में अपनी जान दे दें,
क्योंकि दोस्ती को ही हम अपनी जान मानते हैं!!
दिल की किताब कुछ इस तरह बताई है,
हर पन्ने पर आपकी याद समाई है…
कहीं फट ना जाए एक भी पन्ना,
इसलिए हर पन्नों पर दोस्ती की लेमीनेशन करवाई है!!
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है…
दूर होने से क्या फर्क पड़ता है,
दोस्ती का तो बस एहसास काफी है!!
Friendship Shayari in Hindi
होठों पर उल्फत के फसाने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं…
होते हैं दोस्त ही दोस्तों के हमदर्द,
कोई फरिश्ते यूं ही साथ निभाने नहीं आते!!
जिंदगी में फिर मिलेंगे हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना….
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कह कर गले से लगा लेना!!
हर यादों में उनकी याद रहती है,
मेरी आंखों में उनकी तलाश रहती है…
कुछ तुम भी दुआ करो इ दोस्त,
यार सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की फरियाद रहती है!!
हम हवा के झोंके हैं गुज़र जाएंगे,
खामोशी से दिल में उतर जायेंगे…
पाके आपकी दोस्ती यह हुआ एहसास,
आप से बिछड़ कर हम मर जाएंगे!!
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,
दोस्ती में कभी दूरी नहीं होती…
जिनके दिल में रहते हैं आप जैसे दोस्त,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!!
दूरी हो तो एहसास होता है,
दोस्त के बिना जीवन उदास होता है…
उम्र हो आपकी सितारों जितनी लंबी,
भला ऐसा दोस्त किसके पास होता है!!
हर नजर को एक नजर की तलाश है,
हर दिल में छुपा एक एहसास है…
आपसे दोस्ती यूं ही नहीं कि हमने,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है!!
मेहनत से रोटी मिलती है,
किस्मत से दौलत मिलती है…
खुदा की खास नजर है जिस बंदे पर,
उसे हमारी दोस्ती मिलती है!!
खुदा ने मुझसे कहा दोस्ती ना कर,
दोस्ती में तू खो जाएगा…
मैंने कहा तू आकर मिल मेरे दोस्तों से,
तू भी उन पर फ़िदा हो जाएगा!!
हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी,
हर हवा खुशबू हमारी लाएगी…
हम अपनी दोस्ती ऐसी निभाएंगे,
कि ना चाहते हुए भी याद तुम्हें मेरी जरूर आएगी!!
खुशी के आंसू रुकने न देना,
गम के आंसू बहने ना देना…
यह जिंदगी न जाने कब रुक जाएगी,
मगर यह प्यारी दोस्ती कभी टूटने ना देना!!
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है,
नज़र और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती है…
हमारी जिंदगी अपने लिए कुछ नहीं मांगती,
बस आपके लिए दुआ हजार मांगती है!!
कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं…
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं!!
दोस्ती दिल का एक नाता है,
जो बड़ी इबादत से निभाया जाता है…
इसमें दूरियां हो तो कोई परवाह नहीं,
क्योंकि दोस्ती को तो दिल में बसाया जाता है!!
एक दोस्त जब हमने बनाया,
सोचा ना था क्या हमने पाया…
तेरे संग चले जो दो कदम,
तो जाना तोहफा खुदा ने क्या खूब दिलाया!!
आंख से गिरा आंसू कोई उठा नहीं सकता,
किस्मत का लिखा कोई मिटा नहीं सकता…
आपकी दोस्ती है जान हमारी,
और हमारी जान को कोई चुरा नहीं सकता!!
सागर की लहरों में डूब ना जाना,
किसी को पा ना सको तो टूट ना जाना…
जिंदगी में कभी दोस्तों की कमी महसूस हो,
तो हम जिंदा है यह भूल ना जाना!!
आपने क्या सोचा पैगाम नहीं आएगा,
सोचा ये दोस्त तुम्हें यूँ ही भूल जाएगा…
ये तो आदत है हमारी सताने की,
वरना इतना प्यारा दोस्त कोन बुलाना चाहेगा!!
बस जाते है जो दिल मे हमारे
हम से वो दोस्त भुलाये नहीँ जाते
अब इतना भी खूब ना लिखा करो यारो,
आप सबके अल्फ़ाज़ों से इश्क़ सा होने लगा है!!
दोस्तों अगर आप इन “शायरी दोस्ती की | Friendship Shayari in Hindi” को अपने watsapp या किसी और के watasapp में भेजना चाहें तो आप निचे दिए गए Watsapp Share button पर क्लिक करके इस शायरियों को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं!
आपको हमारा यह Article “शायरी दोस्ती की | Friendship Shayari in Hindi” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर Like करें|
यह भी पढ़ें:-
रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi
लव शायरी | Hindi Me Shayari
दर्द भरी शायरी | Hindi Sad Poetry
मुहोब्बत का अहसास | Hindi Love Romantic Shayari
Related
Thnaks sir// bahut accha shayari collection hai. mujhe padhana accha lagta hai.
its best and unique hindi shayari collection.thanks for sharing.
Thank you very much shayari mehfil….
chura le gaye dil mera, woh apne shayarana andaaz se,
or log bhi khade waah waah karte rehte gaye.
your content is beautiful.
keep sharing love.
Thanks
This is very nice website and unique contents
Woow Very Nice Shayari collection. bahut hi acche hai sabhi shayari..
Thank you very much anjali gupta
Never stop reaching. Succeed!
great post thank you
Great post thank you for sharing this!!!
welcome, keep visiting
such a nice lines
Bahut bahut shukriya….
no1 Best information helpfull post thanks
Thank you so much
Sir ji बहुत बढ़िया
Nice Quotes…
Thnxx?
Thanks for appreciation
apne bahut badiya badiya Friendship Shayari share kiye hain
ji aapka bahut bahut shukriya