Skip to content
Hindi Me Shayari

लव शायरी | Hindi Me Shayari

एक मुहोब्बत के परवाने को अपनी जिन्दगीं में क्या चाहिए, बस दो वक़्त कि शायरी! जी हाँ, मोहोब्बत की बीमारी की सिर्फ एक ही दावा है और वो है शायरी Hindi Me Shayari

हम जानते हैं की आपने भी अपनी ज़िन्दगी में कभी ना कभी तो मोहोब्बत की ही होगी| इसीलिए आज हम आपके लिए दो ऐसी शायरियां लेकर आएं हैं जिन्हें पढ़कर आप फिर खुद को मुहोब्बत के दरिया में महसूस करेंगे…


जिस दिन हुई थी हमारी मुलाकात | Hindi Me Shayari

जिस दिन हुई थी हमारी मुलाकात,
साथ बैठकर की थी हमने बात,
चहरा उनका कोहिनूर जैसा,
ना होगा कोई उनके जैसा,
आबाज उनकी कोयल जैसी,
जिंदगी उनकी एकदम रॉयल जैसी,
उनकी आँखों में वो नसीलापन,
दिल में उनके वो अपनापन,
थी पेड़ की छायें,
थी चल रहीं ठंडी हवायें,
हवायें भी उनकी ओर चलीं,
उनके चहरे पर से बालों की जुलफें उड़ी,
उनकी हर समय मुझे आती हैं यादें,
उनकी यादों में गुजर जाती है मेरी रातें,
उनकी हर यादों में, मेरी आँखे सपनों में खो जाती हैं,
और सपनों में वो मुझे फिर मिल जाती हैं,
दिल से कैसे भुलाऊ वो उनकी बात,
जिस दिन हुई थी हमारी मुलाकात,
    ———अजय राजपूत (झाँसी) ———-


बस तुम

हर सर्द अँधेरी  रात में जैसे वाकिफ हो कोई सपना मुझसे,
हर सुर्ख अधूरी बात में जैसे शामिल हो कोई अपना मुझमें…
में रहता हूँ तुझमें कहीं, बिन बादल बरसात सा.
हर शाम हसीं मुलाकात में जैसे मुक़र्रर हो कोई लम्हा मुझसे!

वो हो तुम, बस तुम…

हर दिन की साँझ परछाई सा जैसे निकलता हो कोई साया मुझसे,
हर शाम की रात तन्हाई सा जैसे मचलता हो कोई घबराया मुझमें…


मुहोब्बत

हर पल में तुझसे प्यार करूँ वो है मुहोब्बत,
हर पल में तुझसे बात करूँ वो है मुहोब्बत…
मुहोब्बत वो नहीं जो ज़िन्दगी भर साथ रहे,
हर पल में तुझे ही याद करूँ, वो है मुहोब्बत!

मुहोब्बत एक दरिया है, डूबना सभी को है जिसमें…
हर वक्त में तेरा इकरार करूँ, वो है मुहोब्न्बत!

मुहोब्बत एक अहसास है, दिल में बस जाने का,
मुहोब्बत एक ख्वाब है, हसने और रुलाने का…
मुहोब्बत एक आंसू है हर गम और ख़ुशी में….
मोहोब्बत एक ज़रिया है, एक दुसरे में खो जाने का…


मुझे आज भी याद है

मुझे आज भी याद है वो मुस्कुराना तुम्हारा,
मुझे आज भी याद है वो खिलखिलाना तुम्हारा…
चाहत की खुशबु से जब महका था ये दिल,
मुझे आज भी याद है वो शर्माना तुम्हारा!

तुम शाम की हसीं थी, में सवेरा था मुक्कदर का..
तुम ख्वाब थी सर्द रातों में, में एक छौर था समंदर का…
तुम कालिंदी थी ठहरी थी, में साया था बवंडर सा…
तुम इक प्यास थी माशूक सी, में मस्त था कलंदर सा…

मुझे आज भी याद है वो खुशबु तुम्हारी,
मुझे आज भी याद है वो आरज़ू तुम्हारी…
तुम दिल में बसी थी हमारे इस कदर,
मुझे आज भी याद है वो गुफ्तगू तुम्हारी…


काश ! तू मेरी गर्लफ्रेंड होती | Hindi Me Shayari

 तेरा दुःख मेरा होता,
और मेरी खुशी तेरी होती,
दर्द तुमको होता,
और नीर की धार मेरी होती,
काश ! तू मेरी गर्लफ्रेंड होती
तुम कहीं भी होती,
पर हमेशा तुम मेरे साथ होती,
मैं तेरा आशिक,
और तू मेरी आशिकी होती,
काश ! तू मेरी गर्लफ्रेंड होती
झगड़े कितने भी होते,
पर ना तू कभी खफा होती,
मैं तेरा मर्ज़ ,
और तू मेरी दवा होती,
काश ! तू मेरी गर्लफ्रेंड होती
हर लम्हें में तेरी खुशी होती,
चाहे कीमत उसकी मेरी जान होती,
मैं तेरा रुतबा,
और तू मेरी शान होती,
काश ! तू मेरी गर्लफ्रेंड होती
अजय राजपूत (झाँसी) 

लव शायरी | Hindi Me Shayari 


लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है

सूरत ना देखी मैंने उसकी,
मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,
दिन को चैन नहीं आता,
और रातों की नींद उड़ने लगी है,
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है!!
उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,
अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,
कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे में,
और बातें मेरी कविताओं में ढलने लगी है,
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है!!
उसकी यादों में, रातें गुजार देता हूँ,
अपनी ही बातों में, खुद को सँवार देता हूँ,
सुनसान रातों में, मेरी बातें गहराई में उतरने लगी हैं,
अब तो मेरे दिल की तन्हाई मोहब्बत में बदलने लगी है,
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है!!
सुबह सूरज की रोशनी भी अधूरी सी लगती है,
बाज़ार की भरी सड़के भी सुनी सी लगती है,
उसके आने की ये आँखें राह देखने लगी हैं,
अब तो माह भी सालों की राह देखने लगी है,
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है,
उसके चेहरे की चमक सादी लगती है!!
चाँद पूरा निकलता है पर रोशनी आधी लगती है,
बारिश की बूँदें भी अब मुझे भिगोने लगी हैं,
अब तो दिल की धड़कन भी यादों को पिरोने लगी है,
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है!!
अभी भी घर की चौखट पर, उसकी राह तके बैठा हूँ,
सुबह से शाम और शाम से सुबह, उसकी राह में गुज़ार देता हूँ,
कब आओगी ये मेरी तन्हाई कहने लगी है,
तन्हाई की बातें दिल को झूठी लगने लगी हैं,
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है
-अजय राजपूत (झाँसी)

हिंदी में और भी शायरियां पढने के लिए यहाँ क्लिक करें!

दोस्तों! आपको हमारा यह आर्टिकल “ लव शायरी | Hindi Me Shayari ” कैसा लगा  हमें कमेंट में ज़रूर लिखे| और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें!

साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!

अब आप हमारी कहानियों Funny Story in Hindi का मज़ा सीधे अपने मोबाइल में हमारी एंड्राइड ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं| हमारी ऐप डाउनलोड करते के लिए निचे दी गए आइकॉन पर क्लिक करें!

यह भी पढ़ें:-

प्रेरक शायरी | Motivational Shayari in Hindi

माँ पर कविता | Poem on Mother in Hindi

7 thoughts on “लव शायरी | Hindi Me Shayari”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » लव शायरी | Hindi Me Shayari

लव शायरी | Hindi Me Shayari