Get Digital with Mayank
Get Digital with Mayank के अनुसार Digital Marketing के क्षेत्र में लगातार आ रही क्रांति को देखते हुए आज कई बड़े-बड़े ब्रांड अपने उत्पादों के विज्ञापन के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रहें हैं, ताकि अपने ग्राहकों तक अपने उत्पाद को सही ढंग से प्रदर्शित किया जा सके
आज के इस टेक्निकल ज़माने में जिस गति से कई स्टार्टअप रोजाना बन रहें हैं उसी गति से कई स्टार्टअप रोजाना बंद भी हो रहें हैं| इस समस्या को सुलझाने के लिए ज़रूरत है उत्पाद और उत्पाद की सही जानकरी सही दर्शकों तक पहुँचाना|
“डिजिटल मार्केटिंग” से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है|
Get Digital with Mayank
“मयंक बत्रा” जो की “डिजिटल मार्केटिंग” एक्सपर्ट है, ने अपनी ग्रेजुएशन B.com (Foreign Trade) में की है| ग्रेजुएशन के बाद मयंक बत्रा ने कई सालों तक एक “डिजिटल मार्केटर” के रूप में काम किया| लेकिन इस सोच के साथ की आने वाले कुछ सालों में उन्हें उनके जैसे और भी ‘डिजिटल मार्केटर” तैयार करना है उन्होंने अपनी नौकरी को अलविदा कहा और अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ गए|
“मयंक बत्रा” जिन्हें “डिजिटल मार्केटिंग” के क्षेत्र में लगभग 11 सालों का अनुभव हैं अपनी नौकरी को अलविदा कहने के बाद अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो गए| अपनी नौकरी को अलविदा कहने के बाद मयंक ने कई सारे कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट्स को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जागरुक किया|
Mayank Batra के अनुसार, “बात करें भारतियों की तो भारत के लोग हर दिन लगभग 6 से 7 घंटे सोशल मीडिया, email और गूगल पर कुछ जानकारी पाने के लिए बिता रहें हैं| इसी के साथ भारत में डिजिटल गैजेट जैसे लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन की दुनियां में भी हर दिन कुछ नई चीजें आ रही है| इसीलिए भारतीय बाज़ार में “डिजिटल मार्केटिंग” का उपयोग करके अपने उत्पाद को सीधे भारतीय दर्शकों तक पहुँचाया जा सकता है|”
इन्टरनेट पर उपलब्ध सामग्री लोगों के जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित करती है| इन्टरनेट पर उपलब्ध Blogs, Photos, Articles लोगों के दिमाग पर गहरा असर डालते हैं| विज्ञापन का बाज़ार कहता है की हमें वहां विज्ञापन में निवेश करना चाहिए जहाँ दर्शक सबसे ज्यादा समय बिताते हैं| इसलिए “डिजिटल मार्केटिंग” के क्षेत्र में निवेश करके किसी भी उत्पाद को अच्छे से बाज़ार में उतरा जा सकता है|
आज “डिजिटल मार्केटिंग” अपने आप में एक Business Modal बन चूका है| आज भारत में कई ऐसी “डिजिटल मार्केटिंग” कंपनियाँ है जो कई सारे मल्टीनेशनल ब्रांड्स को भारतीय बाज़ार में उतारने के लिए “सोशल मीडिया” और “डिजिटल मार्केटिंग” का सहारा ले रही है|
वेबसाइट, ब्लॉग, एडवरटाइजिंग कैंपेन, SEO Strategies के साथ साथ कई ऐसे माध्यम है जिनकी सहायता से Digital Presence बनाई जा सकती है| लेकिन इसके लिए Digital Expertके साथ-साथ सही Marketing Strategies का होना भी बहुत ज़रूरी है|
पीछले एक दशक में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कई Digital Expert और Digital Marketing Agencies भारतीय बाज़ार में आए है जो कई सारे इंटरनेशनल ब्रांड्स को भारतीय बाज़ार में अपना वर्चस्व बनाने के लिए कार्य कर रहें हैं|
Thanks for the sharing this useful post.
Thank you very much…