बेवकूफ गधा | Bewakoof Gadha Moral Stories in Hindi
Bewakoof Gadha Moral Stories in Hindi
एक गाँव में एक गधा और एक कुत्ता अपने मालिक की सेवा में दिन रात लगे रहते थे | गधा रोज़ धोबी की उसके कपडे ढोने में मदद करता था| कुत्ता दिन में घाट पर कपड़ो की और रात में धोबी के घर की रखवाली करता था|
एक रात धोबी और उसकी पत्नी रात के वक़्त घर में बेफिक्र होकर सो रहे थे, तभी उनके घर में एक चोर घुस गया| उस समय धोबी का गधा और कुत्ता दोनों घर के आँगन में बंधे हुए थे|
गधे की नज़र जैसे ही चौर पर पड़ी उसने कुत्ते से कहा….
देखो मित्र…मालिक के घर में चौर घुस आया है…
तो उसमें में क्या करूँ….( कुत्ते ने झुंझलाते हुए कहा )
अरे मुर्ख, ये तू कैसी बाते कर रहा है| मालिक तेरा भरोसा कर के चैन की नींद सो रहें हैं और तू यहाँ उनको धोका देने की बाते कर रहा है | तुम जोर-जोर से भोंक कर मालिक को जगाओ ताकि मालिक चौर को पकड़ सके| (गधे ने कुत्ते को समझाते हुए कहा )
गधे भाई, तुम बेवजह मेरे काम की चिंता मत करो…तुम अपने काम के बारे में सोचो, मुझे मत समझाओ| मुझे पता है क्या करना है| क्या तुम नहीं जानते हम मालिक की कितनी सेवा करते हैं, फिर भी मालिक हमारा बिक्लुल भी ध्यान नहीं रखते| अब तो मालिक नेमुझे ढंग से खाना देना भी बंद कर दिया है| मुझे पता है, जब तक मालिक का नुकसान नहीं हो जाता उन्हें अपनी फिकर नहीं होगी| इसलिए में कुछ भी नहीं करने वाला|
Bewakoof Gadha Moral Stories in Hindi
कुत्ते की बात सुनकर गधा बोला “जो नोकर काम आने पर अपनी मांगे स्वमिके आगे रख देता है, वो नोकर वफादार नहीं होता| आज मालिक पर संकट आया है तो तू अपने फायदे की बात सोच रहा है|”
Nice story, good work