Skip to content
Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala

Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala | कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम आकृति शर्मा


दोस्तों, आज हम बात करेंगे हाल ही में Star Plus पर Release हुए एक नए Show कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kulfi Kumar Bajewala) से चर्चा में आई एक नई बाल कलाकार “कुल्फी कुमार” यानि की हमारी आकृति शर्मा (Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala) के बारे में जिसने Show के पहले ही दिन दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है! तो आइये जानते हैं कौन है आकृति शर्मा…

Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala | कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम आकृति शर्मा

अपनी शानदार Star Cast से चर्चा में आए Star Plus के एक नए Show कुल्फी कुमार बाजेवाला ने Show के Release होते ही दर्शकों के दिलों पर राज़ कर लिया है! शो की जान है इसकी Chind Artist Aakriti Sharma जिनकी मुस्कराहट का इंतजार शो के दर्शकों को हमेशा रहता है| शो की कहानी कुल्फी और उनकी माँ के चरों और घुमती है|

शो की कहानी शुरू होती है, पंजाब के एक गाँव से जहाँ कुल्फी और उसकी माँ अपने भैया भाभी के साथ रहती हैं| कुल्फी के पिता है मशहूर गायक सिकंदर सिंह जिनका किरदार निभाया है मोहित मलिक (Mohit Malik) ने जिन्होंने आखरी बार “डोली अरमानों की” में सम्राट की भूमिका निभाई थी जो की “कुल्फी कुमार बाजेवाला” में अब एक बहुत बड़े Singer हैं और अब कुल्फी और उनकी माँ के साथ नहीं रहते हैं|

और हाँ एक बात ओर,  अपने पिता की तरह ही कुल्फी कुमार को भी गाने का बहुत शौक है लेकिन कुल्फी कुमार की माँ उसको गाने नहीं देती| बस इसी कहानी के इर्द-गिर्द घुमती है कुल्फी कुमार और उनकी माँ की ज़िन्दगी…..

शो के प्रोमों को जिस-जिस ने भी देखा है वे सभी यह जानने के लिए बेताब है की आखिर यह छोटी सी कलाकार है कोन जिसने महज अपनी एक झलक में ही Television Industry में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है|

आकृति की उम्र महज आठ साल हैं| पहली बार किसी TV Serial में  नज़र आई आकृति शर्मा इससे पहले कई सरे विज्ञापन कर चूँकि हैं| हालाकिं Tv पर यह उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट हैं| Aakriti Sharma Child Artist Kulfi Kumar Bajewala को इस Serial में अभिनय करने के लिए ज्यादा महनत नहीं करना पड़ी, क्यों की आकृति शर्मा का Nature ही ऐसा है हसमुख,  आत्मविश्वाश से भरी और चंचल!

Show के Producer ने अपने दिए एक Interview में बताया की आकृति इतनी Talented है, कि Show में वह अपने Dialogs के साथ-साथ दुसरे कलाकारों के Dialogs भी याद कर लेती हैं| आकृति के शो में होने के कारन हमेशा Set पर एक खुशनुमा माहोल बना रहता है|

Kulfi Kumar Bajewala Star cast

आकृति शर्मा – कुल्फी कुमार
मोहित मालिक – सिकंदर सिंग (कुल्फी के पिता)
श्रुति शर्मा – निर्मत (कुल्फी कुमार की माँ)
अंजलि आनंद – लवली
पल्लवी राव – कुल्फी की आंटी
विद्या सिन्हा – कुल्फी कुमार की दादी
रोमांच महता
मनीषा कनोजिया
रुद्रा कौशिक
इशरत जहाँ

इसके अलावा इस शो के Music Composer हैं संजीव श्रीवास्तव और शो के Producer हैं गुल खान| यह शो स्टार जलसा के लोकप्रिय शो “पोतुल कुमार गानावाला” पर आधारित है|

Show Details

धारावाहिक (Show) का नाम – कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kulfi Kumar Bajewala)
चैनल का नाम – स्टार प्लस (Star Plus)
प्रसारण का दिन – सोमवार से शुक्रवार
प्रसारण का समय – शाम 8:30 बजे
शैली (Genre) – कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा
भाषा (Language) – हिंदी (Hindi)
Launch Date – 19 मार्च 2018

जाने आखिर कैसे नवजोत सिंह सिद्धू बन गए क्रिकेटर से देश के जाने-माने सेलेब्रिटी!

Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala

Watch Kulfi Kumar Bajewala


साथियों आपको “Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें|

साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!

अब आप हमारी कहानियों का मज़ा सीधे अपने मोबाइल में हमारी एंड्राइड ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं| हमारी ऐप डाउनलोड करते के लिए निचे दी गए आइकॉन पर क्लिक करें!

यह भी पढ़ें:-

जानिए प्यार का पंचनामा से चर्चा में आए कार्तिक आर्यन के बारे में!

20 thoughts on “Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala | कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम आकृति शर्मा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala | कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम आकृति शर्मा

Aakriti Sharma Kulfi Kumar Bajewala | कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम आकृति शर्मा