Salman Khan House | दबंग सलमान का इंदौर कनेक्शन
नमस्कार, हमारी खास पेशकश में आपका स्वागत है| आज हम बालीवुड के दंबग याने कि सलमान खान से जुडी खबरों के साथ शुरुआत करेगें और जानेगे क्या है बजरंगी भाईजान का इंदौरी कनेक्शन। पढ़िए हमारा खास आर्टिकल “Salman Khan House | दबंग सलमान का इंदौर कनेक्शन”
मै आपको बता दूं मै भी इंदौरी हूं और दबंग सलमान भी इंदौरी है। यूं तो सलामन खान के कई किस्से मिनी मुंबई (इंदौर) से लेकर मुंबई तक में फेमस है लेकिन आज हम आपको सलमान के बारे में वो बाते बताने जा रहे है जो आज तक आपकी समझ से बाहर है।
बालीवुड के दबंग सलमान खान मुंबईयां स्टार बनने के पहले मिनी मुंबई याने कि इंदौर की धडकन हुआ करते थे ये बात हम इसलिए भी कह रहे है क्योंकि देश ही नही दुनिया में अपने अभिनय के दम पर एक खास मुकाम हासिल करने वाले सलमान खान कभी इंदौर की गलियों में साईकिल चलाया करते थे और साथ ही यहां कंचे भी खेला करते थे।
हम ये चर्चा इसलिए भी कर रहे है क्योंकि सलमान खान इस समय इंदौर में है और इंदौर के रेवती रेंज में अपनी अपकमिंग मूवी दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है।
इसके पहले इंदौर एयरपोर्ट के CCTV के 4 सेकंड के फुटेज नें इंदौर में फैंस की जिज्ञासाओं को बढा दिया हालांकि इसके पहले भी उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर पाॅजिटीव साइन के साथ ट्रोल हुई है जब वे महेश्वर और मांडू में शूटिंग करने के लिए इंदौर पहुंचे थे।
लेकिन अब इंदौर के रेवती रेंज में वे सेना के जवानों के सामने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेेगें मतलब दबंग 3 मूवी का कुछ हिस्सा रेवती रेंज में शूट किया जा रहा है।
Salman Khan House | दबंग सलमान का इंदौर घर
हम आपको बता दे कि सलमान खान का इंदौर से गहरा नाता है। सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। मुंबई में बसने से पहले सलमान के पिता सलीम खान अपने परिवार के साथ इंदौर में रहते थे आज भी ओल्ड पलासिया जैसे पाॅश इलाके में उनका पुश्तैनी मकान है और उनके नजदीकी रिश्तेदार आज भी इंदौर में ही रहते है।
सलमान आज भी इंदौर के उतने ही करीब है जितने की बालीवुड के। हम आपको बता दे कि सलमान खान के हाथ आप जो लकी ब्रेसलेट देखते है जिसका नाम फिरोजा ब्रेसलेट है वो उसे कभी नही उतारते है वजह है सलमान का इन्दोरी कनेक्शन। क्योंकि सलमान का ये ब्रेसलेट उनके चाचा ने इंदौर से खरीदा था और उनके पिता सलीम खान को दिया था।
जब सलमान का कॅरियर ढलान की ओर जा रहा था तब पिता सलीम ने उन्हे ये कहकर गिफ्ट में ब्रेसलेट दिया था की “अब इसे हाथ से नही उतारना।”
तो देखा आपने इंदौर के ब्रेसलेट में कितना दम है कि उसने बालीवुड को एक दबंग दे दिया। इंदौर में शूटिंग के लिए आए सलमान खान के दो भाई अरबाज और सोहेल खान है वही उनकी मां का नाम सलमा खान है।
उनकी सौतेली मां याने अपने जमाने की मशहूर कैबरे डांसर “हेलन” से भी उन्हे उतना ही प्यार है जितना अपनी सगी मां से। लेकिन इन दोनो मदर्स से भी बढ़कर इंदौर में कोई है जो अक्सर उन्हे याद करती है हालांकि सलमान भी उनसे इंदौर आकर मुलाकात करते है।
आपको बता दे कि इंदौर में जन्मे सलमान खान का 77 साल की एक महिला से बेहद खास नाता है जिसे दुनिया दाई मां का नाम देती है। सलमान का जन्म जिस कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था वहां जन्म के समय रुक्मणि भाटी नामक दाई मां उन्हे तोहफे में मिली जिन्होने शुरुआती परवरिश में सलमान के परिवार को सहयोग दिया यहां तक जिस बाॅडी की वो नुमाईश करते है उसकी मालिश भी दाई मां ने बचपन में की थी।
इसके अलावा इंदौर के बीईंग ह्यूमन ग्रुप से जुडे सदस्यों से भी वे लगातार मुलाकात करते है। इतना ही इंदौर में रक्तदान को मिशन बनाने वाले अशोक नायक को सलमान ने देश के चुनिंदा लोगों में शामिल कर अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए मिनी मुंबई से मुंबई भी बुलवाया।
कुल मिलाकर बालीवुड के बंजरंगी भाई जान को इंदौरी सलमान कहना ही मुनासिब होगा क्योंकि उनका इंदौर से नाता है पुराना भले ही आ गया हो नया जमाना लेकिन वो अपने जन्म स्थान को कभी नही भूलते।
दबंग 3 के दौरान हुआ विवाद:-
सालमन खान और विवादों का रिश्ता हमेशा से रहा है| इसी कड़ी में सलमान दबंग 3 के समय विवादों में घिरते नज़र आए जहाँ महेश्वर में शूटिंग के सुरन शिवलिंग के ऊपर स्टेज बनाने को लेकर भी सलमान खान विवादों में घिरते नज़र आए हालाँकि बाद में सलमान खान ने अपनी गलती पर माफ़ी मांगते हुए खुद को बहुत बड़ा शिवभक्त भी बताया|
इसी तरह मांडू में शूटिंग के दौरान सलमान खान की दबंग 3 की टीम के द्वारा मांडू में पौराणिक मूर्तियों को नुकसान पहुँचाने को लेकर भी सलमान खान विवादों में घिर गए थे|
इंदौर में चुनाव प्रचार में सलमान खान:- Salman Khan House
साल 2009 में सलमान खान कांग्रेस के नेता पंकज संघवी के चुनाव प्रचार के लिए इंदौर आए थे| पंकज संघवी उस समय मेयर का चुनाव लड़ रहे थे| हालाँकि सलमान के इंदौर आने और चुनाव प्रक्चार करने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याक्षी को हार का सामना करना पड़ा था| सलमान ने पंकज संघवी के लिए चुँव प्रचार करने के लिए रुद शो भी किया था| सलमान के इन डोरे में रोड शो करने के दौरान सलमान के इन्दोरी फेंस सड़कों पर उमड़ आए थे|
दबंग 3
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 जल्द ही 5 जून को रीलिज होने जा रही है| इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है| फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ने किया है|
हालाकिं सलमान खान से परे एक तबका अली अब्बास की फैन फोलोविंग का भी है जो अली अब्बास की हर फिल्म का इंतज़ार ठीक वैसे ही करते हैं जैसे सलमान खान के फैन्स सलमान खान की फिल्म का| अली अब्बास ने अब तक सलमान खान को लेकर टाइगर जिन्दा है और सुल्तान जैसी फ़िल्में भी बनाई है|
Story of A student