Poem in Hindi | शायरी हिंदी में
साथियों नमस्कार, Hindi Short Stories के इस नए अंक Poem in Hindi | शायरी हिंदी में आपका स्वागत है! इस अंक में हम आपको विभिन्न लेखकों द्वारा लिखी गई शायरियों और कविताओं से रूबरू करवाने जा रहें हैं !
Poem in Hindi | शायरी हिंदी में
गुलज़ार
सौंप गज़ल-ए-बहार मुझे गुलज़ार कर दिया,
दे दस्तार मेरा हैरती श्रृंगार कर दिया!
देख जुल्फ़ की घटाएं मेरी आँख न खुली,
मुझे नजरों के ख़त से बीमार कर दिया!!
बन मनसूब की थी मेरे क़त्ल की साजिश,
मेरे रक़ीब ने मुझे खबरदार कर दिया!
सकत बाकी तो थी मरसिया की मुझमें,
दे बख्तर मेरे हाथ, गुनहगार कर दिया!!
यूँ छोड़ उसको, कोई मुझे जान न सका,
भेज खबरें मिरी उसी ने अखबार कर दिया!!
बावजूद ग़म के मैंने चाहा था उसका साथ,
करके दोज़ख उसने हमें बेज़ार कर दिया!!
वो तो भला हुआ मिरी अम्मा ने मख़मूर,
दे आँचल का शामियाना मुझे, ज़मीदार कर दिया..!!
{दस्तार- पगड़ी / रक़ीब- दुश्मन
सकत- सामर्थ्य / मरसिया- शोकगीत
बख्तर- कवच / दोज़ख- नरक}
@अंकेश वर्मा
Love Poem in Hindi
“वो पिघलती रही”
में जलता रहा
वो पिघलती रही
वो मोम सी हुई
में सूत सा कोई
दूरियां नहीं थी दिलों में कोई
बस में टूटता रहा
वो बिखरती रही
मुलाकातों का सिलसिला
बहुत कम सा रहा
दरमियाँ इश्क में
ये यक़ीनन हुआ…
हम बिछडते गए
प्यार बढ़ता गया…
बातें अब ना के बराबर खो सी गई है
शायद थककर चुपके से सो सी गई है
डर ये भी रहा की…
सिसकियों की आहात न हों
दर्द मुझे होता रहा
आह उसकी निकलती रही
में जलता रहा
वो पिघलती रही
“यश”
यशोदा नाग
पढ़ें हिंदी प्रेम कविता | Poem in Hindi
“अब जीत यहाँ पर किसकी हैं”
मैं हार गया तू हार गया, अब जीत यहाँ पर किसकी हैं,
है चाँद नही निकला छत पर, अब ईद यहाँ पर किसकी है।
ख़ामोश रहूँ या सोर करूँ, अब रीत यहाँ पर किसकी हैं,
सपने वादे सब टूट गया, अब उम्मीद यहाँ पर किसकी है।
हैं आँखो में बहता दरिया, अब नींद यहाँ पर किसकी हैं,
बाक़ी है क्या जो खोना है, अब सीख यहाँ पर किसकी हैं।
मैं हार गया तू हार गया, अब जीत यहाँ पर किसकी हैं।
“मुझको तुम यूँ ही उदास रहने दो”
मुझको तुम यूँही उदास रहने दो।
अपनी यादों को मेरे आस पास रहने दो।।
मत करो कोशिशें दूरियाँ मिटाने की,
ज़मीं को जमीं आसमान को आसमान रहने दो।।
बन जाओ समंदर सा अगर बन सको तो,
लौट कर आएगा ये पहचान रहने दो।।
मुझको तुम यूँही उदास रहने दो।।
“वो बचपन के दिन”
वो बचपन के दिन जाने कहा खो गए ?
हम क्या थे जाने क्या हो गए ?
वो मासूमियत का लहजा वो अदा भोली भाली ,
लड़ते झगड़ते जाने क्या हो गए ?
वो थोड़े से पैसे वो थोड़ी सी चाहत,
ज्यादा खुशियो की खातिर जाने क्या हो गए ?
कुछ कम थी आज़ादी और ज़रुरत कहा थी,
अकेले अकेले अब जाने क्या हो गए ?
वो रूठना मनाना वो दिल ना दुखाना,
जताने की आदत से जाने क्या हो गए ?
ना कल की फिकर थी ना आगे की चिंता
ये कल बनाने में जाने क्या हो गए ?
जो फिर से लौट आये बचपन तो सवाल होगा ,
तुझे ढूँढ़ते ढूँढ़ते जाने क्या हो गए ?
वो बचपन के दिन जाने कहा खो गए ?
हम क्या थे जाने क्या हो गए ?
पढ़े हिंदी कविता “भूख”
“बेहतर है खामोश निकल जाना”
वक़्त रहते संभल जाना,
बेहतर है खामोश निकल जाना||
अदबे वफ़ा से मेरा कोई रिश्ता नहीं,
मुमकिन है मेरा हर रोज बदल जाना||
खेल नुमाइश का है और मैं माहिर कहा,
जाहिर है मेरा कुछ नुकसान हो जाना||
मुहब्बत में ना तू कही कायम ना मैं कही ठहरा,
बहुत वाजिब है तेरा उस पार हो जाना मेरा इस पार रह जाना||
रश्म-ए-दूरी
नया इक रिश्ता पैदा क्यों करे हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यों करे हम
waah….bahut acchi poem hai……..वो बचपन के दिन ye kavita bahut acchi lagi…aur share arne vali poem hai..Thank You
Welcome Abhinav Kumar