Anchoring Script | मंच सञ्चालन कैसे करें!
साथियों नमस्कार,
आज हम आपको ऐसी Ebook के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके एक चर्चित Anchor बनने के सपने को पूरा कर सकती हैं! जी हाँ यह Ebook है “Anchoring Script | मंच सञ्चालन कैसे करें” के बारे में!
Anchoring Script | मंच सञ्चालन कैसे करें!
दोस्तों, Anchoring Script के लिए हमारे पाठकों के कई Message हमको आते रहते थे! कई बार हमारे लेखकों की टीम ने एक अच्छी Anchoring Script लिखने की कोशिश भी की, लेकिन जब तक Stage का Experience ना हो आप समझ ही नहीं सकते की दर्शकों के दिलों को कैसे जीता जाए!
इसी बिच हमारी मुलाकात Anchor Mohit से हुई जो की पिछले 5 सालों से Anchoring के क्षेत्र में एक चर्चित चहरा थे! हमने Anchor Mohit से Anchoring Script के बारे में बातचीत की और हमारे पाठकों के लिए एक अच्छी Script लिखने के लिए आग्रह किया! लेकिन Anchor Mohit की व्यस्तता के चलते कई दिनों तक Anchoring Script को लिखना संभव नहीं हो सका!
कुछ दिनों बात Anchor Mohit ने हमें Mail द्वारा अपने पिछले 5 सालों में इकठ्ठा किए गए Dialogue और दर्शकों के दिलों को जीत लेने वाली शायरियों को हमें भेजा और हमसे आग्रह किया की इस सामग्री को एक किताब की शकल में पाठकों तक पहुंचाई जाए ताकि हमारे पाठक भी एक आचे “मंच संचालक” बन सके!
जिसके बाद हमने Anchor Mohit के अनुभव और उनके द्वारा दी गई सामग्री को एक Ebook की शकल में दर्शकों तक पहुँचाया जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया!
हम दर्शकों द्वारा दिए गए Review को भी आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहें हैं…
इस Anchoring Script Ebook को प्रकाशित करते वक़्त हमें लगा था की कुछ चुनिन्दा पाठक ही इसे पढेंगे! लेकिन जब हमने इसे प्रकाशित किया तो १ महीने के भीतर ही हमें हमारे पाठकों की जो प्रतिक्रिया इस Ebook के लिए मिली वह आश्चर्यचकित कर देने वाली थी!