हम जब बचपन (Bachpan) में स्कूल (School) में पढ़ा करते थे..तो अक्सर हमारी निगाहें एक कहानी (Story) पर आकर रुक जाती थी। “आम के पेड़ वाली कहानी”…जी हाँ, हम उसी कहानी (Moral Story) की बात कर रहें हें जिसमे एक आम का पेड़ एक बच्चे को जीवन भर कुछ ना कुछ देता रहता है, लेकिन बड़े होने के बाद भी उस पेड़ के त्याग को कोई समझ नहीं पता…
जनाब, अगर अब भी वो कहानी आपको याद नहीं आई तो लीजिये पढ़ लीजिये और अपने बचपन की यादों (Childhood Memory) को तरोताजा रखिये…..
Moral Story | बचपन की कहानी आम का पेड़
एक बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था। जब भी फुर्सत मिलती वो आम के पेड के पास पहुच जाता। पेड के उपर चढ़ता, आम खाता, खेलता और थक जाने पर उसी पेड़ की छांव मे सो जाता।
धीरे-धीरे उस बच्चे और आम के पेड के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया. “दोस्ती का रिश्ता “। बच्चा जैसे-जैसे बडा होता गया, वैसे-वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया और कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।
आम का पेड अपने उस छोटे से दोस्त (Friend) को याद करके अकेला रोता।
एक दिन अचानक पेड ने अपने उस दोस्त को अपनी तरफ आते देखा। पेड़ को लगा अब फिर वही पुराने दिन लौट आएँगे, पेड़ ने उस लड़के के पास आने पर कहा, “तू कहां चला गया था? मै रोज तुम्हे याद किया करता था। चलो आज फिर से दोनो खेलते है।”
बच्चे ने आम के पेड से कहा,
“अब मेरी खेलने की उम्र नही है। मुझे पढना है, लेकिन मेरे पास फीस भरने के पैसे नही है।”
पेड ने कहा,
“तू मेरे आम (Mengo) लेकर बाजार मे बेच दे और इससे जो पैसे मिले उससे अपनी फीस भर देना।”
उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम तोड़ लिए और उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।
उसके बाद वह फिर कभी दिखाई नही दिया। आम का पेड उसकी राह देखता रहता।
mujhe aam ke ped ki apki ye kahani acchi lgi.
Thank you very much…