गुलाबी शहर-जयपुर|Best Place to Visit in Jaipur Rajasthan in Hindi
कुछ दिनों पहले ही जयपुर घुमने का मोका मिला, लगा जैसे दुनियाभर की खूबसूरती इस शहर में बस गई हो और कह रही हो,, “केसरिया बालम आओ नी..पधारो म्हारे देश…”
जी हाँ, आज हम बात करने वालें है राजस्थान के एक ऐसे शहर की जहाँ अगर कोई एक बार चले जाए तो बार-बार वहां खीचा चला जाता है| (Jaipur-Rajasthan) जयपुर , लगभग 30 लाख जनसँख्या (Population) वाला राजस्थान का एक छोटा सा शहर है…जो अपनी राजस्थानी शैली और गुलाबी रंग के लिए देश दुनियां में मशहूर है| आज हम आपको बताएँगे की जयपुर में घुमने लायक कोन-कोन सी जगहें हैं Places to Visit in Jaipur Rajasthan
जयपुर घुमने का सबसे शानदार समय|Best Time to Visit Jaipur
वैसे तो हर मौसम में जयपुर कुछ नया ही दिखता है, लेकिन Traveling Website-Make My Trip के अनुसार “अक्टूबर से मार्च” के बिच का समय जयपुर घुमने के लिए सबसे शानदार है| हल्की सर्दियों में बादलों के बिच शहर के किलों और महलों को देखना आपके लिए एक रोमांचक अनुभव बन सकता है| जयपुर पहुँचने के लिए आप रेलवे, सड़क और हवाई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं|
जयपुर में घुमने वाली जगहें|Place to Visit in Jaipur Rajasthan
आमेर का किला|Amer Fort Jaipur
आमेर जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर बसा एक छोटा सा शहर है जो ऊँचे पर्वतों पर बने अपने शानदार किले के के कारण जाना जाता है| एक रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ हर रोज़ लगभग 5000 पर्यटक इस किले की खूबसूरती को देखने आते हैं| किले की दीवारें लाल पत्थरों और मार्बल से बनी हुई है|
आमेर के किले में चालीस खम्बो वाला एक शीश महल भी है जिसके बारे में कहा जाता है की अगर एक बार कोई यहाँ एक माचिस की तीली जला दे तो पूरा महल दीपावली जैसी रौशनी की तरह जगमगाने लगता है| इस किले की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि यहाँ आने पर आम आदमी को भी राजाओं जैसी अनुभूति होती है| किले के निचे से हाथी आपको राजाओं की तरह किले तक ले जाते हैं! इस किले में “आमेर किले से जयगढ़ किले” के बिच एक सुरंग भी बनी हुई है जीसे युद्ध के समय सुरक्षित निकलने के लिए इस्तमाल किया जाता था|
हवा महल|Hawa Mahal Jaipur
जयपुर का हवा महल अपने आप में बेजोड़ कला और राजपूती नक्काशी का एक बेजोड़ नमूना है| हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था| कहते है, कि राजपूती महिलाऐं उस वक्त घुंघट और परदे में ही रहती थी, इस महल का निर्माण शहर में निकलने वाले जलसों और अन्य कार्यक्रमों को देखने के लिए करवाया था|
इस महल में कुल 152 खिड़कियाँ और जालीदार छज्जे हैं| बहार से देखने पर यह महल किसी मधुमक्खी के छत्ते के सामान दिखाई देता है| यह पांच मंजिला महल पुराने शहर की मुख्या सड़क पर स्थित है| अगर आप सुबह के वक्त जयपुर पहुँचते हैं तो सबसे पहले हवा महल घुमें क्यों की सुबह की पहली किरण के साथ हवा महल को देखना एक रोमांचक अनुभव होता है|
जयगढ़ का किला|Jaigadh Fort Jaipur
जयगढ़ किले का निर्माण महाराजा जयसिंह ने 18 वि शब्ताब्दी में आमेर के किले की सुरक्षा के लिए करवाया था| इस किले में एशिया की सबसे बड़ी तोप आज भी रखी हुई है| यह किला, आमेर के किले से 2 किलोमीटर दूर चिल के टीले (Eagle Hill) पर लगभग 400 फुट की ऊंचाई पर स्थित है|
पहाड़ी पर स्थित होने के कारन इस किले से पुरे जयपुर शहर को देखा जा सकता है| विजयी किले के नाम से प्रसिद्द यह किला 3 किलोमीटर लम्बा और लगभग 1 किलोमीटर चौड़ा है| जयपुर शहर से जयगढ़ किला 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है|
सिटी पैलेस जयपुर|City Palace Jaipur
सिटी पैलेस जयपुर शहर के बीचों-बिच स्थित एक महल है जिसका निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह माधो ने सन 1729 में करवाया था| महल में जाने के तिन मुख्य दरवाजे हैं, जिन्हें भव्य रूप से सजाया गया है|
सिटी पैलेस परिसर में चन्द्र महल और मुबारक महल भी स्थित है| महल के एक हिस्से में आज भी शाही परिवार निवास करता है| सिटी पैलेस परिसर राजपूत, मुग़ल और यूरोपियन शैली के मिश्रण से बनाया गया है| सिटी पैलेस जयपुर रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है|
Those pictures are absolutely gorgeous! I love places with amazing beauty. I will be sure to visit this location. Thank you for sharing!
Thank you very much