Skip to content
Romentic Story in Hindi

आदरणीय पाठक, नमस्कार! आज हम आपके लिए एक खास कहानी “Romentic Story in Hindi | शादी का पहला सावन” लेकर आएं हैं| हो सकता है की यह कहानी पढ़कर आपकी आँखों में आंसू झलक पड़े| आपको हमारी यह कहानी कैसी लगी हमें Comment Section में ज़रूर बताएँ|


Romentic Story in Hindi | शादी का पहला सावन

देख रहे हो रोहित ये बारिश इसकी बूँदें उसे बहुत पसन्द थी। इन बूँदों के गिरने के साथ वो पैरों में घुघुरूँ बाँध कर नाचा करती थी। इतनी खूबसूरत लगती थी वो कि उसके सामने मोर भी फीके पड़ जाते थे।

उसे बारिश बहुत पसन्द थी, और आज भी पसन्द होगी। आज इस बारिश के साथ उठने वाली मिट्टी की खुशबू फिर से उन दिनों में ले जाकर मुझे छोड़ आयी है। जब हम बरसात के मौसम पर सड़क पर यूँ ही घूमते हुए घर आते थे।

“ये बारिश भी बड़ी अजीब है
लोगों के लिए पानी है
और मेरे लिए बरसते इश्क़ की कहानी है”

पहाडी़ के पीछे जो वो ढाँबा है, जहाँ मैं चाय पीने जाता हूँ वहाँ की चाय उसे बहुत पसन्द थी। हम हर बरसात में कॉलेज से लौटते वक्त वहाँ की चाय जरूर पीते थे। चाय वैसे भी भी उसे बहुत पसन्द थी। मई, जून की दोपहरी में भी वो चाय पीना पसन्द करती थी, और जब मैं मना करता था तो बडी़ नजाकत से कहती थी…

जनाब आपके लिए सिर्फ चाय होगी
मेरे लिए तो इश्क़ है….

फिर मैं कहता था कि जब चाय से इश्क़ है तो मैं क्या हूँ? तो वो कहती थी..
“तुम और मैं तो एक हैं, तो मेरी पसन्द तुम्हारी भी पसन्द है” और ये बोलकर हँसने लगती थी, जानते हो क्योंकि चाय मुझे कभी पसन्द नहीं थी और ये बात वो जानती थी। हाँ कभी कहा नहीं मैंनें उससे लेकिन उसे पता चल गया था।

तुम्हें पता है जिस दिन हमारी शादी तय हुई ,उस दिन भी ये बादल ऐसे ही जोर से बरस रहे थे। हमारे साथ इन्होंनें भी उस खुशी को महसूस किया था। ये भी हमारी खुशी में मेरी नैना की तरह झूम कर नाचे थे।

उस दिन नैना ने मुझसे कहा था कि हम अब हम हमेशा इन बूँदों के साथ नाचेगे, गायेगे। मैं हमेशा उसकी इन बेतुकी बातों पर हँसता रहता था।

हमारी शादी की ये फोटो देख रहे हो नैना के चेहरे की मुस्कराहट ये खुशी हमारी शादी में दस्तक देने वाली  बेमौसम बारिश के लिए थी। लोग बेमौसम बारिश से परेशान थे और मेरी नैना दुनियां की पहली दुल्हन होगी जो बारिश में भीगते हुए फोटो शूट करवा रही थी।

नैना को कभी अपने मेंकअप, सजने सँवरने की कोई चिन्ता नहीं रही, वो हमेशा से ही ऐसी बेपरवाह सी थी।

रोहित :” सर वो फोटो तो नहीं है इस एलबम में”??

अंशुल : ” नैना बारिश वाली फोटो का एक अगल एलबम रखना चाहती थी। उसके लिए अलग एलबम भी बनवाई थी। शादी के बाद 15 दिन बाद ही मुझे अपनी डूयूटी पर वापस जम्मू जाना पडा़।

जब यह बात नैना को पता चली तो वो मुझसे बोली ….”कि तुम फौजिओं का काम छुट्टी के ममाले में बड़ा खराब है। लेकिन ठीक है जाओ जल्दी आना। सबको बता दो कि तुम्हारे साथ रहने की बरसात में मैंनें बुकिंग कर ली है। तो अपनी बारिश तुम यही बिताना मेरे साथ। शादी के पहले सावन में मुझे तुम्हारी छुट्टियाँ गिफ्ट में चाहिये।”

मैंनें मुस्कराते हुए कहा था “आपका हुक्म सर आँखों पर तो वो हँसने लगी थी। जब मैं वापस जा रहा था तो उसने अपनी आँखों में बिखरी नमी को छुपा लिया था। उसकी आँखों से एक आँसू ना गिरा।

फिर मानसून आया और जम्मू में बाढ़ आ गई और मेरी छुट्टियाँ कैन्सल हो गई। जब नैना को यह बात पता चली तो बहुत निराश हुई थी वो। उसे मेरे बिना सब कुछ अधूरा ही लगता था। लेकिन मैं क्या कर सकता था, नहीं आ पाया। मैं बाढ़ में फँसे लोगों की जान बचा रहा था। अपनी नैना को उसका मनचाहा सावन ना दे पाया। उसका गिफ्ट उसे नहीं दे पाया।

फिर एक हफ्ते बाद पता चला कि नैना बाहर गई  थी। लैन्ड स्लाइड हुआ और नैना अपनी कार के साथ नदी में जा गिरी। दो दिन बाद उसकी लाश मिली । उस दिन ऐसा लगा जैसे मैं मर गया।  तब आया था मैं इस जगह जब मेरी नैना मुझे छोड़कर जा चुकी थी। तब मैं यहाँ से उसकी यादें समेटकर अपने साथ ले गया था। तब से हिम्मत नहीं हुई यहाँ आने की।

अब 5 सालों बाद मेरी पोस्टिंग यहाँ हुई तो बहुत हिम्मत जुटा कर आया हूँ। लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेरी नैना मेरे यहाँ आने से बहुत खुश है। मैं उसका साथ महसूस कर पा रहा हूँ। जो तब नहीं कर पाया वो अब कर दिया मैंनें “अपनी नैना के शादी के पहले सावन का गिफ्ट दे दिया मैंनें” अब हम साथ उस पहाडी़ तक घूमने जायेगें। उस ढाबे की चाय भी पीने हम साथ जायेगें। अब हम दोनों अपना हर सावन एक साथ यही मनायेगे।”

Romentic Story in Hindi | शादी का पहला सावन

प्रीती मिश्रा


साथियों अगर आपके पास कोई भी कहानी, कविता या रोचक जानकारी हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!

दोस्तों! आपको हमारी यह कहानी “Romentic Story in Hindi | शादी का पहला सावन” कैसी लगी हमें कमेंट में ज़रूर लिखे| और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें!

यह भी पढ़ें:- 

Story on Soldier in Hindi | फौजी की पत्नी

Karwa Chauth ki Kahani | करवा चौथ के किस्से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Romentic Story in Hindi | शादी का पहला सावन

Romentic Story in Hindi | शादी का पहला सावन