Skip to content
Nushrat Bharucha Biography in Hindi

नुसरत भरुचा जीवन परिचय | Nushrat Bharucha Biography in Hindi


Pyar ke Panchnama या फिर यूँ कहे Sonu ke Titu ki Sweety की वो लड़की तो आपको याद ही होगी जिसने लड़कों को ये सिखाया की लड़कियों से प्यार करना कोई बच्चों का खेल नहीं| जी हाँ, हम बात कर रहें हैं Nushrat Bharucha (Nushrat Bharucha Biography in Hindi ) की जिन्होंने अपनी Movies में अपने उम्दा अभिनय से लड़कों और लड़कियों के दिलों पर राज कर लिया है| आज हम Nushrat Bharucha की ज़िन्दगी के कुछ पहलुओं को आपके साथ साझा करेंगे| उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आएगा|

                       Nushrat Bharucha Biography in Hindi

नुसरत बरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में  तसनीम भरुचा और तनवीर भरुचा के घर हुआ| नुसरत बरुचा बचपन में ही शरारती स्वाभाव की थी| नुसरत बरुचा  ने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के Lilavati bai Padar High School से पूरी की| स्कूली पढाई पूरी करने के बाद नुसरत बरुचा अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए मुंबई के ही एक कॉलेज में Admission ले लिया| TV और Movies में बड़े-बड़े सितारों को देखकर नुसरत बरुचा ने बचपन में ही यह निश्चय कर लिया था की बड़े होकर उन्हें भी Actress ही बनना है|

अपने दिए एक interview में नुसरत बरुचा ने बताया की बचपन से ही उन्हें Acting का बड़ा शौक था इसीलिए वह School में होने वाले हर Function में हिस्सा लेती थी| Graduation पूरी होते-होते नुसरत बरुचा ने थान लिया था की अब उन्हें Actress ही बनना है| इसीलिए Graduation पूरी होने के बाद नुसरत बरुचा ने अपनी Acting को और निखारने के लिए एक Acting School में Admission ले लिया और Acting को बारीकी से सिखने लगी|

लगभग 2 साल तक Acting School से Acting सिखने के बाद नुसरत बरुचा ने भी अब Bollywood में अपना जलवा दिखाने का प्रयास किया| लेकिन साल 2000 से 2006 तक नुसरत बरुचा अलग-अलग Production House के चक्कर काटने लगी लेकिन उन्हें कहीं भी कोई भी कम नहीं मिला, जिसके कारण वे काफी बार Depression का शिकार हो गई| साल 2006 में नुसरत बरुचा की किस्मत ने उनका साथ देना शुरू किया और उन्हें उनकी पहली फिल्म जय संतोषी माँ मिली, लेकिन यह भी बड़े परदे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लाप साबित हुई|

फिल्म जय संतोषी माँ के बाद Nusrat Barucha ने हर साल एक-एक फिल्म में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली साल 2011 में आई उनकी फिल्म Pyar ka Punchnama से| जिसमें इन्होने Kartik Aaryan की Girlfriend का किरदार इस ढंग से निभाया की रातों रात वह हर युवा दिल की धड़कन बन गई| लेकिन उन्हें अभी भी वह पहचान नहीं मिल पी थी जिसके दम पर वह Bollywood Industry में अपनी एक अलग पहचान बना पाए|

इसी बिच साल 2013 में नुसरत बरुचा अपनी अगली फिल्म Akaash Vani में बड़े पर्दे पर  नज़र आई, लेकिन यह फिल्म बड़े परदे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई| साल 2015 में नुसरत बरुचा की अगली फिल्म Pyar ka Punchnama 2 Release हुई| नुसरत बरुचा को अपनी असली पहचान इसी फिल्म से मिली| यह फिल्म यह College Student के दिल पर छा गई| इस फिल्म के Release होने के बाद नुसरत बरुचा को Bollywood Actress के रूप में असली पहचान मीली|

Pyar ka Punchnama 2 के Hit होने के बाद नुसरत बरुचा को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे| हाल ही में नुसरत बरुचा की फिल्म Sonu ke Tito ki Sweety Release हुई जो की एक शानदार फिल्म साबित हुई|

Nusrat Bharucha Profile

नाम – नुसरत भरुचा
पिता का नाम – तनवीर भरुचा
माता का नाम – तसनीम भरुचा
जन्म दिनांक – 17 मई 1985
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्रा
धर्म (Religion) – पारसी
शिक्षा – Graduation

Nusrat Bharucha Movies

2006 – जय संतोषी माँ
2009 – कल किसने देखा
2010 – ताज महल
2010 – लव सेक्स और धोखा
2011 – प्यार का पंचनामा
2013 – आकाशवाणी
2014 – डर @ The मॉल
2015 – प्यार का पंचनामा 2
2018 – सोनू के टीटू की स्वीटी

Nushrat Bharucha Biography in Hindi


तो दोस्तों आपको हमारा यह Article ” Nushrat Bharucha Biography in Hindi ” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज  जरुर Like करें|

यह भी पढ़ें:- सोनू के टीटू की स्वीटी फेम कार्तिक आर्यन कैसे बने रातों रात स्टार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » नुसरत भरुचा जीवन परिचय | Nushrat Bharucha Biography in Hindi

नुसरत भरुचा जीवन परिचय | Nushrat Bharucha Biography in Hindi

Exit mobile version