Skip to content
Motivational Books in Hindi

10 किताबें जिन्हें ज़रूर पढ़ें | Motivational Books in Hindi


किताबें जो हमें हमेशा ज़िंदगी में कुछ ना कुछ सिखाती है। बचपन से हम किताबों के बीच ही रहें हैं। किताबों ने ही हमें किताबें पढ़ना सिखाया, किताबों में लिखी कहानियों मे ख़ुद को जीना सिखाया। सिखाया की कैसे हम दूसरों की ज़िंदगी को पढ़कर ख़ुद की ज़िंदगी में बड़े बदलाव कर सकते हैं, कैसे दुनिया का हर वो हुनर सिख सकते हैं जिसे सिखने की हम में क़ाबिलियत है। हमारे इस लेख “10 किताबें जिन्हें ज़रूर पढ़ें | Motivational Books in Hindi” मेंआज हम आपको एसी ही कुछ किताबों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें पढ़कर आप ख़ुद को बुलंदियों की नई ऊँचाइयों पर महसूस करेंगे।

                         Top 10 Motivational Books in Hindi

1. The Secret – Rhonda Byrne

यह किताब आस्ट्रेलियन टीवी लेखक और निर्देशक “Rhonda Byrne” द्वारा साल 2006 में लिखी गई थी| इस किताब को लिखते समय “Rhonda Byrne” ने यह नहीं सोचा था की यह किताब उनकी ज़िन्दगी बदलने वाली है| इस किताब में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हुए कुछ अनुभवों को साझा किया है| इस किताब के मुताबिक अगर आपमें दुनियां बदलने का ज़ज्बा है और अगर आप वाकई में दुनियां बदलना चाहते है और यदि यह आपने ठान लिया है तो एक न एक दिन आप दुनियां ज़रूर बदल देंगे| इस किताब में मन की वैचारिक शक्ति पर काफी जोर दिया गया है|
इस किताब ने दुनियां भर में लगभग 30 लाख प्रतियाँ बेचीं है और इस पुस्तक का अनुवाद लगभग 50 भाषाओँ में किया गया है|

इस किताब को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें!

"<yoastmark

2. Meri Jeevan Yatra – Dr. APJ Abdul Kalam

रामेश्वरम जैसी छोटी सी जगह पर जन्म लेकर भारत के राष्ट्रपति बनने तक का सफ़र अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है| लेकिन राष्ट्रपति बनने तक का सफ़र इतना आसान भी नहीं था| डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन असाधारण संकल्प शक्‍त‌ि, साहस, लगन और श्रेष्‍ठता की प्रेरणाप्रद कहानी है जिसके बारे में आज हर एक युवा जानना चाहता है| डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन को उनसे बहतर शायद ही और कोई जान सकता हो, इसीलिए अपने अंतिम दिनों में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने अपने संघर्ष की कहानी को शब्दों के रूप में पिरोकर एक किताब का रूप देकर देश के युवाओं को एक अमूल्य उपहार दिया है| इस किताब में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अपने जीवन के खास पलों को लिखते है और बतातें हैं की किस तरह उन पलों ने ने उन्हें लगातार कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया| बंगाल की खाड़ी के पास स्थित छोटे से गाँव में बिताए बचपन से वैज्ञानिक बनने और फिर देश के राष्ट्रपति बनने तक के सफर में आई बाधाओं, संघर्ष, उनपर विजय पाने आदि अनेक तेजस्वी बातें उन्होंने अपनि इस किताब में बताई हैं। ‘मेरी जीवन-यात्रा’ अतीत की यादों से भरी, बेहद निजी अनुभवों की ईमानदार कहानी है, जो जितनी असाधारण है, उतनी ही अधिक प्रेरक, आनंददायक और उत्साह से भर देनेवाली है।

"<yoastmark

 

3. You Can Win | जीत आपकी Motivational Books in Hindi

जीत आपकी : यह किताब प्रख्यात लेखक “शिव खेडा” की किताब “You Can Win” का हिंदी रूपांतरण हैं| यह किताब हिंदी पाठकों के में और खासकर विद्यार्थियों के बिच काफी लोकप्रिय है| इस किताब में शिव खेडा ने हर चीज को देखने के “नज़रिये” पर खासा जोर दिया है| किताब में एक जगह लेखक ने यह भी लिखा है, कि “सफ़र लोग असाधारण काम नहीं करते, वे हर काम को असाधारण तरीके से करते हैं| इस किताब में हर बात को जीवन में आने वाले किसी न किसी पहलु से जोड़कर कई उधारहण के साथ बताया गया है| इस किताब में कई ऐसे लोगों के बारे में भी बताया गया है जिन्होंने दुनियां की भीड़ से अलग सोचकर आज अपनि एक अलग जगह बनाई है| इस किताब को 16 से अधिक भाषाओँ में पब्लिश किया गया है और इस किताब की अभी तक 26 लाख से अधिक प्रतियाँ बेचीं जा चुकी है|

शिव खेडा ने प्रेरक  लेखक बनने से पहले एक कार वॉशर, एक जीवन बीमा एजेंट और एक फ्रेंचाइजी ऑपरेटर के रूप में काम किया है!

"<yoastmark

4. Rich Dad Poor Dad (Hindi)

“रिच डेड-पुअर डेड” यानि की “अमीर पिता-गरीब पिता”  में लेखक ने समाज के दो अलग-अलग विचारधारा के लोगों के विचारों को पाठकों के बिच लाने का प्रयास किया है| यह कहानी एक ऐसे लड़के की है जीसके दो पिता एक जो उसके सगे पिता हैं और एक उसके सबसे अच्छे दोस्त माइक के पिता हैं कैसे उसे जीवन में सफलता प्राप्त करने के दो अलग-अलग तरीके सिखाते हैं| लेखक इस कहानी में लड़के के दोनों पिता के विचारों की तुलना करता है| लेखक अपने अमीर पिता से पेशेवर समझ और ताकत में अपने गरीब, अत्यधिक शिक्षित और संघर्षशील पिता की तुलना करता है| गरीब पिता को इस नजरिये से देखा जाता है की वह चूहों की दौड़ में कैसे संघर्शिशील है और कैसे अपने सपनों और धन को पाने में असमर्थ है क्यों की उसे व्यवसाय ज्ञान की कमी है| यह किताब संघर्ष और व्यवसायीक सोच के कई उदारहण प्रस्तुत करती है| यह किताब खासकर उन युवाओं के लिए है जो मध्यम वर्ग से हैं और अपने संघर्ष सेअपने सपनों को पाने के लिए प्रयासरत है| यह किताब 1 सितम्बर 2002 को प्रकाशित हुई थी और अब तक इस किताब की लगभग 2.5 करोड़ से ज्यादा प्रतियाँ बेचीं जा चुकी है|

"<yoastmark

5. Safal Vakta Safal Vyakti | सफल वक्ता सफल व्यक्ति 

डॉ उज्जवल पाटनी की किताब “Communication Skill” पर आधारित है| कई बार हम समाज में, किसी प्रतिष्ठान में या फिर किसी कार्यक्रम में मंच पर जाना चाहते हैं या मंच सञ्चालन करना चाहते हैं लैकिन भय आपको रोक देता है| आप एक लीडर के रूप में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेंहनत कर देते हैं लेकिन लोग आपके नेतृत्व को सिरे से नकार देते हैं| इस परिस्थिथि में कई बार आप अपने आप को ही गलत समझने लगते हैं, कई बार लोग आपकी बातों को समझ नहीं पाते और आपकी बातों का गलत मतलब नीकाल लेते हैं| आपके आत्मविश्वाश की कमी से खुद को साबित करने का एक बहतरीन मौका हाथ से निकल जाता है और आपको उतनी तरक्की और प्रसिद्धि नहीं मिल पति जिसके आप हक़दार है| सफल वक्‍ता, सफल व्‍यक्ति  किताब आपको शत-प्रतिशत प्रैक्टिकल तरीके बताएगी जिससे आप अपनी बातों से दूसरों का दिल जीत सकेंगे, मंच और माइक का बिना किसी भय के सामना कर सकेंगे, आपकी बातों को दूसरे महत्‍व देंगे एवं आप आत्‍मविश्‍वास से समूह और भीड में अपनी बात रख सकेंगे। यह किताब खासकर उन युवाओं के लिए है जिहें मंच पर जाने और सो लोगों के बिच अपने  रखने में डर लगता है| साथ ही यह किताब उन युवाओं के लिए भी है जो मंच सञ्चालन के खास पहलुओं को सीखकर मंच के बादशाह बनना चाहते हैं|

"<yoastmark

Motivational Books in Hindi

6. Time Management (Hindi)

“टाइम मैनेजमेंट” यानि की “समय प्रबंधन” किताब एक शिक्षाप्रद किताब है| जिसमें समय प्रबंधन यानि की समय का सही जगह और सही तरीके से उपयोग कैसे किया जाए समझाया गया है| यह किताब योजनाबद्ध तरीके से समय प्रबंधन को सिखाने का एक अनूठा प्रयास है जिसे किताब के लेखक “सुधीर दीक्षित” ने बखूभी समझाया है| यदि समय प्रबंधन के साथ किसी भी कार्य को किया जाए तो कार्य के होने के संभावना कई गुना बढ़ जाती है| इस किताब में समय प्रबंधन के लिए कई तकनीकों, तरीकों व् कोशल को बताया गया है| पहले समय प्रबंधन की तकनीकों का उपयोग केवल व्यावसायिक उपयोग क लिए ही किया जाता था लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में समय की कमी के कारण समय प्रब्नंधन की तकनीकों का रोज मर्रा की ज़िन्दगी में उपयोग करना ज़रूरी हो गया है| अगर आपको भी लगता है की आप कापके महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा नहीं कर पाते तो यकीं मानिये यह किताब आपके लिए है|

"<yoastmark

7. Body Language (Hindi)

यह किताब बताती है कि सफल होने के लिए सिर्फ शब्द ही नहीं, चेहरे के हाव-भाव और मुद्राएँ भी सही होनी चाहिए। कई बार आप बाडी लैंग्वेज के प्रयोग द्वारा लोगों के दिलों की बात जान सकते हैं और अपनी सफलता एवं लोकप्रियता को बढ़ा सकते हैं। कई बार आपको किसी जगह बोलने का मोका नहीं मिल पता ईएसआई जगह आप आपकी “बाडी लैंग्वेज” का उपयोग कर लोगों के दिलों में राज कर सकते हैं| अग आप विधार्थी जीवन में है तो यह किताब आपके लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है| विधार्थी इस किताब को पढ़कर इंटरव्यू के समय अपनी एक अलग छाप छोड सकते हैं| इस किताब में लेखक ने बोलने के तरीके, शरीर के हाव भाव, चहरे और आत्मविश्वाश पर बात की है|

"<yoastmark

8. अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें |Ati Prabhavkari Logon ki 7 Aadtein

कुछ तो फर्क है सफल और असफल लोगों के बिच और वह फर्क है सोच और आदतों का| सफल व्यक्ति कुछ ऐसे काम करते हैं जो असफल लोग नहीं करते| यह किताब सफल लोगों की सात ऐसी आदतों के बारे में बताती है जिन्हें अपनाकर हम भी सफलता के परचम लहरा सकते हैं| यह बेस्टसेलिंग पुस्तक सफल व्यक्‍तियों की उन सात आदतों का वर्णन करती है, जिनकी बदौलत वे सफल होते हैं। इन आदतों को अपनाकर कोई भी सफल बन सकता है। सफलता की चाह रखने वालों के लिए यह किताब बहोत ही खास है|

"<yoastmark

9. आपका भविष्य आपके हाथ में | Forge your Future (Hindi)

यह किताब डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने अपने जीवन के सबसे खास सालों में लिखी जब वे भारत के राष्ट्रपति पद पर विधमान थे| इस किताब में अपने जीवन के खास पलों को साझा करते हुए डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लिखते हैं की मेरा जन्म दक्षिण भारत के एक छोटे से द्वीप रामेश्वरम में हुआ मेने अच्छी शिक्षा ग्रहण की, नोकरी ढूंढने के लिए शहर आया, नोकरी की और भारत के राष्ट्रपति बनने तक जीवन की कई बाधाओं को दूर किया| अगर मेरे जैसा छोटी सी जगह से निकला हुआ व्यक्ति सारी कठिनाइयों दूर को दूर करके यह सब हांसिल कर सकता है तो फिर यकीन मानिये कोई भी कर सकता है| इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप कहाँ से शुरू करते हैं, फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है की आप कहाँ पहुंचना चाहते हैं| पिछले 16 सालों में मैंने लाखों छात्र-छात्राओं से बातचीत की है, मुझसे हर रोज लगभग 300 ईमेल प्राप्त होते हैं, स्कूलों कॉलेजों के कार्यक्रमों में मुझसे कई प्रश्न पूछे जाते हैं| इस किताब को लिखने का मेरा उद्देश्य यही है की इस किताब से अगर में किसी एक युवा का भविष्य निखार पाउ तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा|

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की यह किताब खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो अपने भविष्य के लिए चिंतित है और संघर्ष कर रहें हैं| अगर आप अपने जीवन में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सिद्धांतों का पालन करके कुछ अलग करना चाहते हैं तो यह किताब आपके लिए है|

"<yoastmark

10. पढो तो ऐसे पढो | Pado To Aise Pado Motivational Books in Hindi

यह किताब खास तौर पर विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर लिखी गई है| डॉ. विजय अग्रवाल द्वारा लिखी गई इस किताब में अध्ययन के कई तरीकों और पद्धतियों के बारे में बताया गया है| यह किताब पढने के बारे में विधार्थियों के नज़रिए को पूरी तरह बदल देती है| इस किताब में कई ऐसी तकनीकों, पद्धतियों और सुझाओं के बारे में बताया जिन्हें अपनाकर आप अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं| यह किताब छात्रों की को उनकी एकाग्रता और सिखने की क्षमताओं में सुधार करने में सक्षम बनाता है| इस किताब में लेखक ने काफी सरल शब्दों में बताया है की कैसे सोचने का तरीका हमारे काम पर प्रभाव डालता है| पुस्तक में दिए गए दिशानिर्देशों और सुझावों के बाद, कोई भी अपने दिमाग को नियंत्रित करना सीख सकता है | अगर आप विधार्थी हैं तो इस किताब को जरुर पढ़ें…

"<yoastmark


तो दोस्तों ये थी 10 ऐसी Motivational Books in Hindi  जिन्हें आपको जरुर पढना चाहिए| यह किताबें आपके व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति में भी सहयोग करेगी|

दोस्तों, आपको यमरा यह आर्टिकल Motivational Books in Hindi कैसा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज  जरुर Like करें|

अब आप हमारी कहानियों का मज़ा सीधे अपने मोबाइल में हमारी एंड्राइड ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं| हमारी ऐप डाउनलोड करते के लिए “यहाँ क्लिक करें!

आत्मकथा | Biography पढने के लिए यहाँ क्लिक करें!

3 thoughts on “10 किताबें जिन्हें ज़रूर पढ़ें | Motivational Books in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » 10 किताबें जिन्हें ज़रूर पढ़ें | Motivational Books in Hindi

10 किताबें जिन्हें ज़रूर पढ़ें | Motivational Books in Hindi

Exit mobile version