Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
साथियों नमस्कार, “Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी” आज के इस अंक में हम आपके लिए प्यार मुहोब्बत की कुछ शानदार शायरियां लेकर आएं है जिन्हें आप अपनी facebook, watsapp status के रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड आकर सकते हैं और अपने चाहने वालों के दिलों पर राज कर सकते हैं!
Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
आने दे ,उसकी आहट ,
जो फिजाओं में घुली है!
एक अहसास जगा जाती है,
हवाओं में, उनकी खुशबू!!
चाय में..इलायची के बराबर भी, गर तुम्हारा प्यार मिल जाए,
तो यकीनन,मेरी ज़िंदगी का जायका ही बदल जाए!!
उसके गालों में भंवर पड़ते थे,
सो मेरा डूबना तो लाज़ीम था!!
नज़र में आप आए तो साँसें थम गई,
एक चाँद बहक गया एक रात मचल गई!!
साथ-साथ घूमते हैं हम दौनों रात भर,
लोग उसे चाँद और मुझे आवारा कहते हैं!!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!!
बड़ी गुस्ताख है तेरी याद इसे तमीज़ सिखा दे,
दस्तख भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है!!
एक बार अपनी बाहों मे सुला तो सही,
झूठा ही सही प्यार दिखा तो सही!
सुना मांगती हो रब से खुश ना रहूँ,
में जीना ही छोड़ दूंगा तू आ तो सही।
मै ये कैसे मान लूं
कि तुम्हें मुझसे मुहब्बत है..
अभी तो तुमने कुछ कहा भी नहीं
अभी तो हमने कुछ सुना भी नहीं…
इस तरह अपनी आंखों में कैद किया है तुम्हें,
कोई और नज़र भर कर देखे तो अच्छा नहीं लगता!!
तुम नें ज़िन्दगी का नाम तो सुना होगा!
हमने पुकारा है, उसी नाम से तुझे अक्सर!
तुम्हारे कान की बाली का जो तसव्वुर है!
वो जैसे चाँद की करवट में कोई तारा हो!!
उस हकिम ने तो मेरे इलाज की हद ही पार कर दी!
मेरे सनम की तस्वीर तावीज़ में डाल कर दे दी!!
जब तेरे हाथ में रहते होंगे,
फुल औकात में रहते होंगे!!
वो निशाने पे आ गया था, और निहत्ता भी था!
हमने ही कोई तीर…न छोड़ा कमान से!!
शायरियों के खजाने के लिए यहाँ क्लिक करें!!
ये इश्क मुहोब्बत की रिवायत भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको, उसे खोना भी नहीं चाहते!!
हम भी अब मुहोब्बत के गीत गाने लगें हैं,
जब से वो हमारे ख्यालों में आने लगे हैं!!
तुम्हारे “लफ्ज़” हैं “तावीजों” जैसे,
मुझे हर बुरी नज़र से बचा लेते हैं!!
कारवां नहीं बस एक हमसफ़र की इल्तजा है मुझे!
तनहाइयों को काफिला बनाने का हुनर मुझे आता है!!
तेरे इश्क का असर कुछ ऐसा हुआ हम पर,
की अब सारी दुनियां ही तुझ जैसा दिखती है!!
गर वो “चाँद” है तो “अक्स” भी पानी में आएगा,
किरदार खुद उभरकर कहानी में आएगा!!
कभी लिख दो तुम भी मेरे लिए दो शब्द,
मेने लिखना ही नहीं, पढना भी सिखा है!!
कभी फुर्सत में लिखूंगा तुमको,
तुम शायरी नहीं पूरी कहानी हो!!
हम तराशेंगे तुझे कुछ इस तरह लफ़्ज़ों के धागों में,
की तेरा ही जिक्र होगा हमारी हर शायरी में!!
Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
हमें क्या पता था इश्क क्या होता है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहोब्बत बन गई!!
तुम दुआ के वक़्त ज़रा मुझे भी बुला लेना,
दोनों मिलकर बस एक दुसरे को मांग लेंगे!!
ओढ़ के पल्लू आज वो निकले हैं घर से,
मेने पहली दफा देखा है धुप में चाँद को जलते!!
पिने से नशा चढ़ता नहीं, उतरता है साहब!
उन नशीली आँखों का, जो कब से सर पर सवार है!
बक्शा है हमको हुस्न-ऐ-निगाहों ने तुम्हारी,
तुम ले के आए हो हमें हद-ऐ-गुरुर तक!!
फिर उसने गुफ़्तगू मुख़्तसर कर दी,
फिर उसके राब्ते में आ गया कोई!
जाने क्यों आज वक़्त नहीं मिला तुझे ना याद करने का,
फिर पता चला…इश्क में इतवार नहीं होता!!
तेरी जूठी चाय पिये दिन कई हुए पर
आज भी ख़ुशबू घुली हुई है सांसों में!!
बिखरी-बिखरी ज़ुल्फें तेरी, पसीना माथे पर है..
सच तो ये है तुम गुस्से में और भी प्यारे लगते हो..!!
तुम मुझे सोचती हो कुछ इस कदर,
की ये सारी दुनियां मुझे समझ में आ जाती है!!
एक एक साँस को मुंतज़िर थी चाहत मेरी,
जो वो आए मेरी बाँहों में तो रात ने करवट ली!!
दिल उलझा हैं जाल-ऐ-जुल्फ मै,
नज़र अंदाज़-ऐ-कंघी आहिस्ता फेंरये!!
हसाय तु या रुला दे
गिरा दे या गले लगा ले…
तेरी आस पे जिए जा रही हु
जब चाहे मुझे बुला ले!!
बहक जाने दे मुझे मेरे
यार की मोहब्बत मे,
ये वो नशा है जो मेरे सर से
कभी उतरता ही नही।।
कभी बेपनाह बरसी कभी थमी सी है,
ये बारिश भी कुछ हमीं सी है!!
ये नज़र नज़र की बात है
कि किसे क्या तलाश है;
तू हँसने को बेताब है….
मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है!!
जब मैं ढलने लग जाऊं..
तुम भोर बन धीरे से आ जाना
ढल गया तू मुझमे शाम की तरह
जाग गई मै तुझमे सवेरे की तरह
छू कर गुजर जाते हैं
तेरे एहसास मुझको ऐसे,
कि जैसे तेरे हुक्म की
तामील कर रहे हो!!
ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो,
दिल तो अक्सर एक दुसरे से भर जाया करते हैं!!
उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो,
हमने कहा कि हम मर गए, तो तुम्हें चाहेगा कौन!!
ज़ख्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है, कम क्या ज्यादा क्या!!
ना हवस है तेरे जिस्म की,
न शौक है तेरी लज्जत का!
बे मतलबी सा बाँदा हूँ,
बस तेरी सादगी पर मरता हूँ!!
हुस्न के कसीदे तो गढ़ती रहेगी महफिलें,
झुर्रियां भी प्यारी लगे तो समझ लेना मुहोब्बत है!!
ख़बरों से उनकी ख़बरों का सिलसिला कुछ इस तरह खबर बन चला,
उस बेखबर को खबर ही नहीं की हम दोनों की खबर सबको है!!
छेड़ती है कभी लब को कभी रुख़सारो को।
तुमने ज़ुल्फो को बहोत सर पे चढ़ा रक्खा है।।
मुद्दत से दिल में कुछ अरमान बाक़ी है,
साँसे है थमी पर जान बाक़ी है।
भूल बैठा हूँ ख़ुद को,
पर इन आँखो में उसकी पहचान बाक़ी है!!
ख़ुद को तलाशना अब काफ़ी नही रहा।
कोई ऐसा खोज लो जो आइना बन सके।।
वो किसी ख्वाब सी ही तो है,
बंद आँखों में तो होती हैं बाहों में नहीं।।
मुतासिर हूँ बहुत उसके इरादों से ,
वो फिर संभाल लेगा मुझे अपने हाथो से ।।
कोई शब्द नहीं ऐसा जिसमें तेरा नाम नहीं।
बिना तेरे फिर अपनी कहानी मैं कैसे लिखूँ?
जिसकी हर शाख पे राधा मचलती होगी ,
देखना कृष्ण उसी पेड़ के नीचे होंगे ||
आप पढ़ रहें हैं Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
वक्त पहचान लेगा तेरे इरादों को ,
कोशिश हजार कर लो छुपा नही पाओगे||
राह चलते हुए अक्सर यह गुमां होता है
वो नज़र छुपके मुझे देख रही हो जैसे
मुझे आज भी इन्तजार तेरा है,
खुदा से मैंने माँगा वही जो सिर्फ मेरा है !!
एक नाम क्या लिखा तेरा साहिल की रेत पर,
फिर उम्र भर लहरों से मेरी दुश्मनी हो गयी!!
दिखावे की मुहब्बत तो जमाने को है हमसे,
पर ये दिल वहीं बिकेगा जहाँ जज्बातों की कदर हो!!
मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो…
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो!!
मोहब्बत करने वाले ना मरते है ना जीते है,
फूलो की चाह में काँटो से गुजरते है!!
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे तो बस तेरी झलक चाहिए!!
हवाएं हड़ताल पर है शायद,
आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई!!
मुझे मंजूर थे वक़्त के सब सितम मगर,
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सजा ज़रा ज्यादा हो गयी!!
शायद किसी लकीर में मैं भी मिल जाऊ,
मुझे कुछ क़रीब से देखने दे ना हथेली तेरी !!
अपनी “सांसो” में “आबाद” रखना मुझे,
मैं रहूँ ना रहूँ “याद” रखना मुझे!!
टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है,
मैने इस दुनिया मैं दिल सा कोई वफादार नहीं देखा!!
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती,
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो!!
फ़क्र ये के तुम मेरे हो,
फ़िक्र ये पता नही कब तक!!
तेरे इश्क में डूब कर कतरे से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुमसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ!!
आप पढ़ रहें हैं Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी…
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह….
राते सिर्फ सर्दियोँ मेँ ही लंबी नहीँ होती,
किसी को शक है तो इश्क करके देख लेँ!!
जरुरत और ख्वाइश दोनों ही तुम हो,
खुदा बड़ा मेहरबाँ हैं कोई एक तो पूरी होगी !!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह!!
लोग छुपाते है मोहब्बत को लिफाफे में ,
वो इश्क ही क्या जो घुघंरू बाधंकर ना नाचे!!
तेरी इज़ाज़त के बिना चुना तो दूर नज़रे उठा कर भी नहीं देखा तुझे,
अब इससे ज्यादा क्या सबुत दूँ तुझे मेरी सच्ची मुहोब्बत का!!
मेरी आँखों से पूछ ‘मुहब्बत’ क़ी ‘बेबसी’ का आलम,
इन्हें तेरे सिवा कोई और अच्छा लगता ही नहीँ!!
ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जो भी उलझेगा “मोहब्बत” से वो सिर्फ तबाह होगा!!
करता ही जाऊँ अनसुनी अपने ज़मीर की,
इतना भी तुझपे जिन्दगी, मरता नहीं हूँ मैं!!
सी लिया लबों को इज़्ज़त का सवाल था,
कुछ अपनी फिक्र थी…कुछ उनका ख़याल था!!
उठती ही निगाह अब किसी और पर,
एक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया!!
आदत न डालिये हमें पढ़ने की,
या तो ऊब जायेंगे या फिर डूब जायेंगे!!
दोस्तों के लिए शानदार शायरियां
सूखे पत्तों सा है ये मेरा मन,
रिमझिम चाहे तुझे हरदम!
तु है कोई ख्वाब सी, जैसे
या है मेरे ख्वाबो का दर्पण!!
नाराजग़ी है हमसे
तो ज़रा हक़ से जताइये ….
यूं फेर कर नज़रें
हमे ग़ैर क्यों करते हैं…??
बिकता है गम हसीं के बाजार में,
लाखों दर्द छुपा होता है एक छोटे से इंकार मे!
वो क्या समझेंगे प्यार की कशिश
जिन्होंने फर्क ही नहीं समझा पसंद और प्यार मे!!
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है!!
आप पढ़ रहें हैं Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
नहीं चाहत मोहब्बत के, पल भर के सैलाब की,
चाहत है उम्र भर इश्क में, रिमझिम बरसात की!!
थोडा सा भी इश्क हैं तो छुपा कर ही रखना,
हमें भनक लगी तो हदे पार कर जांयेगे!!
में जिद्दी तू गुस्से वाला,
अपनी जोड़ी सलामत रखे ऊपर वाला!!
मेरे मुकद्दर को भी
यही गिला रहा मुझसे,
के किसी और का होता
तो संवर गया होता!!
सुनो, तुम अब समझना सीख जाओ
क्योंकि मुझे कुछ कहना नहीं आता!!
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो।
किसी को नफरत है मुझसे,
और कोई प्यार कर बैठा!!
किसी को यकीन नहीं मेरा,
और कोई ऐतबार कर बैठा!!
इश्क़ अगर रूह से हो तो,
हर रूप कमाल लगता है!!
यूही नही है ये बेचैनियां
यूँही नही है नींदे गायब
मोह्हबत है ये तुझसे मेरी
यूही नही कोई करता रात भर
जग कर किसी की इनायत
क्या देखा मैंने तुझमें जो
ये दिल तेरा हो गया!
ये बात सोचते ही सोचते
सवेरा हो गया…!!
तुमको हम दिल में बसा लेंगे तुम आओ तो सही,
सारी दुनिया से छुपा लेंगे, तुम आओ तो सही|
एक वादा करो अब हम से न बिछड़ोगे कभी,
नाज़ हम सारे उठा लेंगे, तुम आओ तो सही|
लिख दूँ तो लफ्ज़ हो तुम,
सोच लूँ तो खयाल हो तुम!
मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,
चाह लूँ तो मोहब्बत हो तुम!!
कदर कर लो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,
क्यों की दुनियां में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं!!
भूल नही सकते हम वो दिन
जब तुमने हमसे पहली बार बात की थी।
बड़ा गज़ब का किरदार है मुहोब्बत का,
अधूरी हो सकती है पर ख़त्म नहीं!!
जब बुलाया करूँ आगोश में तो आ जाया करो,
माना लाख नखरे हैं तुम्हारे, पर मुझे न दिखाया करो!!
ये जो तुम…..हर बात मेरी दिल से लगा लेते हो न,
कभी हमको भी लगाओ तो कुछ बात बने…!!!
इंतजार तो मुझे ,उस मौसम का है…
जहा पानी नहीं ,तेरा इश्क़ बरसे!!
बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से…
कसम खुदा की, जी भर के उसे आज तक देखा ही नहीं!!
मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता,
दिल उससे मिला जिससे मुक़द्दर नहीं मिलता!!
ए समंदर तुझसे वाकिफ हूँ, पर एक बात बताता हूँ…
वो आँखें तुझसे गहरी है जिनका में आशिक हूँ!!
हो सके तो हमसे पह्हेज़ किया कीजिए,
लत लग गई तो हमारे सिवा कहीं सुकून न मिलेगा!!
कीजिए अपनी निगाहों को एक चहरे पर पाबंद,
हर चहरे पर लुट जाना तौहीन-ए-वफ़ा होती है!!
उनके दीदार का में कुछ इस तरह तलबगार हो गया हूँ,
वो साहिल है मेरी और में पतवार हो गया हूँ!!
तुम याद आए तो गाने लगी हर धड़कन,
तेरे दीदार के लिए दिल में उठी तड़पन!
ये कैसा अजब खेल है रूहानी इश्क का,
की दर्द और ख़ुशी का एक साथ है मिलन!!
उसके” गालों में भंवर पड़ते थे,
सो मेरा डूबना तो लाज़ीम था!!
आप पढ़ रहें हैं Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी
गुलज़ार साहब के शायरी पढ़कर गुलज़ार होना चाहते हैं ? क्लिक करें…
साथियों आपको “Love Quotes in Hindi | प्यार भरी शायरी” हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें!
साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!
अब आप हमारी कहानियों का मज़ा सीधे अपने मोबाइल में हमारी एंड्राइड ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं| हमारी ऐप डाउनलोड करते के लिए निचे दी गए आइकॉन पर क्लिक करें!