Skip to content
Yogi Aadityanath Biography in Hindi

साथियों नमस्कार, आज हम आपको एक ऐसे कर्मयोगी की कहानी “Yogi Aadityanath Biography in Hindi | योगी आदित्य नाथ की जीवनी” बताने जा रहें हैं जिस पर भारतवर्ष को युगों-युगों तक गर्व रहेगा|


Yogi Aadityanath Biography in Hindi | योगी आदित्य नाथ की जीवनी

कहते हैं, कि  इन्सान अगर ठान ले तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता…आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति की कहानी आप लोगों के बिच लेकर आएं हैं, जिसने धर्म के रास्ते पर चलकर राजनेतिक गलियारे में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उत्तरप्रदेश को बदलने के अपने सपने को पूरा किया…

जी हाँ हम बात कर रहें है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) की…

उत्तरप्रदेश में चुनाव (Election) ख़त्म होने के बाद राजनेतिक गलियारे में सुगबुगाहट बढ रही थी…छोटे-मोटे कार्यकर्ताओं सहित सभी बड़े नेताओं में एक ही बात की चर्चा थी..”कौन होगा उत्तरप्रदेश का नया मुख्यमंत्री (CM)”

तभी मुख्यमंत्री पद के लिए मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) का नाम सामने आया, लेकिन लोग योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) को अपने नए मुख्मंत्री के रूप में देखना चाहते थे| क्यों की एक हिंदूवादी नेता होने के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) की राजनेतिक सुझबुझ भी काबिले तारीफ थी|

आख़िरकार Bhartiya Janta Party नें भी इस बात को माना और 20 march 2017 को Yogi Aadityanath उत्तरप्रदेश के 21 वे मुख्यमंत्री बने!

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Aadityanath का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पुरी गढवाल जिले के पंचुर गाँव के गढवाली राजपूत परिवार में हुआ था| योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है और इनकी माँ गृहणी और पिता एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं|

योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा टिहरी के गजा स्कूल से पूरी की जिसके बाद मैथ्स में MSC करने के लिए उन्होंने गढवाल यूनिवर्सिटी में Admission लिया! Graduation की पढाई करते हुए योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) से जुड़े|

Yogi Aadityanath गणित में MSC की पढाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने एक बार गोरखपुर आए, जहाँ उन्हें गोरक्षनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ के सानिध्य में रहने का मौका मिला|

गोरखनाथ पर रिसर्च करने के दौरान योगी आदित्यनाथ पर हिन्दू विचारधारा का ज़ोरदार असर पड़ा और मात्र 22 साल की उम्र में सभी सांसारिक मोह माया को छोड़ कर योगी आदित्यनाथ ने सन्यास ग्रहण कर लिया! जिसके बाद Yogi Aadityanath का नाम “अजय सिंह बिष्ट” से बदलकर योगी आदित्यनाथ रखा गया!

योगी आदित्यनाथ का राजनेतिक सफ़र (Political Career of  Aadityanath)

Yogi Aadityanath Biography in Hindi

योगी आदित्य नाथ की जीवनी

साल 1998 में महज 26 साल की उम्र में Yogi Aadityanath गोरखपुर से भाजपा प्रत्याक्षी के रूप में चुनाव लडे और गोरखपुर के सांसद बने|

“अजय सिंह बिष्ट” से बदलकर “योगी आदित्यनाथ” बनने के बाद अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हिन्दू संरक्षण के लिए योगी आदित्यनाथ ने साल 2002 में  हिन्दू युवा वाहिनी नाम से एक संगठन बनाया और लव जिहाद व् धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक ज़ोरदार मुहीम चलाई, जिसके कारण उत्तरप्रदेश के राजनेतिक गलियारे में योगी आदित्यनाथ का कद लगातार बढ़ता जा रहा था|

जिसके बाद महंत अवैद्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जिसके बाद Yogi Aadityanath तीसरी बार गोरखपुर के सांसद बने|

साल 2007 में हुए गोरखपुर दंगों में Yogi Aadityanath को मुख्य आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया| अपनी बेबाक और तेज़

Biography of yogi Aadityanath

योगी आधित्यानाथ की कहानी

तर्रार छवि के लिए जाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ एक बार पुलिस प्रतारणा से तंग आकर संसद में रो पड़े थे| साल 2008 में योगी आदित्यनाथ  पर आजमगढ़ में एक जानलेवा हमला हुआ लेकिन वो बच निकले

इस घटना के बाद Yogi Aadityanath कभी रुके नहीं, लगातार हिन्दू संरक्षण और एक कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि को कायम रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश की जनता में काफी लोकप्रियता हासिल की!

योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता उत्तरप्रदेश में इस हद तक थी,  कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साल 2017 के लोकसभा चुनाव के लिए Yogi Aadityanathको एक Helicopter तक दे दिया था|

आख़िरकार 20 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े राज्य “उत्तरप्रदेश” के मुख्यमंत्री के रूप में शपत ग्रहण की|

hindishortstories.com


साथियों आपको “Yogi Aadityanath Biography in Hindi | योगी आदित्य नाथ की जीवनी” हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें|

साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!

अब आप हमारी कहानियों का मज़ा सीधे अपने मोबाइल में हमारी एंड्राइड ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं| हमारी ऐप डाउनलोड करते के लिए निचे दी गए आइकॉन पर क्लिक करें!

Hindi Short Storiesयह भी पढ़ें

धीरू भाई अम्बानी- BIOGRAPHY

 

11 thoughts on “Yogi Aadityanath Biography in Hindi | योगी आदित्य नाथ की जीवनी”

  1. This is very interesting content! I have thoroughly enjoyed reading your points and have come to the conclusion that you are right about many of them. You are great.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Yogi Aadityanath Biography in Hindi | योगी आदित्य नाथ की जीवनी

Yogi Aadityanath Biography in Hindi | योगी आदित्य नाथ की जीवनी